VIDEO: शख्स ने जुगाड़ से चुटकियों में ईजाद कर दिया नल से जलने वाला बल्ब, वीडियो देख खुली रह गयी लोगों की आँखें सोशल मीडिया पर कई ऐसे अनोखे जुगाड़ वाले वीडियो वायरल होते है जिन्हे देख लोग काफी चौक जाते है हाल ही में सोशल मीडिया पर एक और शानदार और चौका देने वाला जुगाड़ू वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देख लोग काफी ज्यादा हैरान हो रहे है।

वाह! क्या कमाल का जुगाड़ लगाया भाई
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो की शुरुआत में देखेंगे तो इसमें एक स्विच बॉक्स नजर आएगा इसमें अलग-अलग इस्तेमाल के लिए करीब दस स्विच लगे हैं एक होल्डर भी लगा है यहां तक तो सबकुछ सामान्य लगता है. मगर नजर जब स्विच बॉक्स पर लगी पानी की टोंटी पर जाती है तो दिमाग शॉक्ड हो जाता है, आखिर सवाल ये है की कि स्विज बॉक्स पर पानी की टंकी का क्या काम, मगर देखकर चौंक जाएंगे कि किसी जुगाड़ू शख्स ने ऐसा दिमाग लगाया कि टोंटी को ही स्विच बना दिया. अब इसे जैसे ही घुमाया जाता है, तुरंत बल्ब बंद हो जाता है।
देखें Video
Plumber or Electrician?pic.twitter.com/icMZv1j0CP
— RVCJ Media (@RVCJ_FB) December 12, 2023
जुगाड़ देख लोग हुए इम्प्रेस
सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी जबरदस्त रफ़्तार से वायरल हो रहा है जिसके बाद इस वीडियो को देख लोग शख्स के इतने कमाल के जुगाड़ू दिमाग की काफी तारीफे कर रहे है, साथ ही कुछ लोग तो इस देसी जुगाड़ को अपने घर पर भी अपनाकर देख रहे है, साथ ही इस जुगाड़ू वीडियो को अपने दोस्तों को भी शेयर कर रहे है।