VIDEO: बंदरों के झुंड ने चीते को घेर कर सिखाया सबक, वीडियो देख लोग हुए हक्के-बक्के… हाल ही में सोशल मीडिया पर एक गजब का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे बंदरों के झुंड ने मिलकर चीते पर ऐसा पलटवार किया जिसे देख लोगों की आँखें खुली की खुली रह गयी, आईये देखते है।

वायरल वीडियो में दिखा बंदरों के झुंड का पलटवार
वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते है कैसे एक चीता बंदरों के झुंड में घुसता है और एक बंदर पर हमला करता है, लेकिन शायद उसे यह नहीं पता हो कि बंदर झुंड में होते ही कितने खतरनाक बन जाते हैं। इस वीडियो में रोड पर बबूनों की टोली दिखाई दे रही है, जिन पर चीता हमला करता है, लेकिन अगले ही पल चीता अपनी जान बचाते हुए भागता नजर आता है बंदरों पर वार करना चीते को काफी महंगा पड़ा है।
देखें VIDEO
अकेले हम बहुत कुछ नहीं कर सकते, लेकिन मिलकर हम इतना कुछ कर सकते हैं ..!!#संघे_शक्ति pic.twitter.com/wPECXxBFDS
— Sanjay Kumar, Dy. Collector (@dc_sanjay_jas) December 28, 2023
चीते की हालत देख लोग रह गए दंग
सोशल मीडिया पर इस वीडियो को कई साइट्स पर पोस्ट किया गया है, साथ ही लोग चीते की हालत देख काफी अफ़सोस कर रहे है है चीते हो बंदरों के झुण्ड से पंगा लेना काफी भरी पड़ा है साथ ही लोग इस वीडियो को आपने दोस्तों को भी काफी शेयर कर रहे है जिससे ये वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है।