Vayve EVA Eelectric Car के कमाल के फीचर्स कर रहे है लोगों के दिलों-दिमाग पर सवार, अपने डैशिंग लुक से मार्केट में लगा रही है आग ….
Vayve EVA Eelectric Car रेंज
यह कार एक बार चार्ज करने के बाद 250 किलोमीटर तक की ड्राइविंग रेंज दे सकती है. इस कार की छत पर सोलर पैनल दिया गया है, जिसे सनरूफ की जगह इस्तेमाल किया जा सकता है. हालांकि, यह कार पूरी तरह से सोलर एनर्जी से नहीं चलती है, बल्कि इसका सोलर पैनल इसमें एक विकल्प के तौर पर काम करता है. इससे कार को अतिरिक्त 10 किलोमीटर तक की ड्राइविंग रेंज मिलती है, इस कार की रनिंग कॉस्ट सिर्फ 80 पैसे प्रति किलोमीटर आती है, यह महज 5 सेकेंड में ही 0-40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है।
Vayve EVA Eelectric Car बैटरी
इस कार की लंबाई 3060mm, चौड़ाई 1150mm, उंचाई 1590mm और 170mm का ग्राउंड क्लीयरेंस दिया गया है, इस कार में सामने की ओर इंडिपेंडेंट कोल स्प्रिंग सस्पेंशन है और पीछे की तरफ डुअल शॉक सस्पेंशन है, अगले पहियों में डिस्क ब्रेक दिया गया है, वहीं पिछले पहियों में ड्रम ब्रेक है, कार का टर्निंग रेडियस 3.9 मीटर है, इस कार में 14Kwh की क्षमता का (Li-iOn) बैटरी पैक मिल रहा है. साथ ही इस कार में लिक्विड कूल्ड इलेक्ट्रिक मोटर का इस्तेमाल किया गया है. यह मोटर 12kW की पावर और 40Nm का टॉर्क पैदा करती है।
Vayve EVA Eelectric Car चार्जिंग सुविधा
यह कार घर के बिजली के बोर्ड से करीब 4 घंटों में चार्ज हो सकती है, वहीं इसकी बैटरी को फुल चार्ज होने में क रीब 45 मिनट का वक्त लगेगा, कंपनी के अनुसार अभी इस कार को लॉन्च होने में करीब 1 साल का वक्त लगेगा, वहीं इसकी कीमत के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं है, लेकिन कंपनी का दावा है कि इसे बेहद किफायती दाम पर लॉन्च किया जाएगा।
Vayve EVA Eelectric Car कीमत
Vayve EVA Eelectric Car के शानदार फीचर्स देख लोग इसे खरीदने के लिए बेहद उत्सुक है। साथ ही इसके फीचर्स का आनंद उठाना चाहते हैं। लोग इसे अपने घर पर लाने के लिए तरह-तरह के प्लानिंग कर रहे हैं। इस Vayve EVA Eelectric Car को आप 7 लाख की कीमत पर भी आसानी से अपना बना सकते हैं। साथ ही आप इसे कई बैंक ऑफर्स और EMI ऑप्शन से भी अपना बना सकते है।