Shah Rukh Khan के साथ इस गाने शूटिंग भूखे रहकर की थी शूटिंग Twinkle Khanna ने, किया बड़ा खुलासा जिसे सुन आप भी हो जायेंगे हैरान हैं आपको बता दे की, ट्विंकल खन्ना बॉलीवुड की खास एक्ट्रेस में से एक हैं। उन्होंने कई फिल्मों में काम कर अपनी अलग पहचान बनाई है। ट्विंकल अक्सर कई कारणों पर बात करके लाइमलाइट में बनी रहती हैं। लेकिन अभी उन्होंने शाहरुख खान के साथ बादशाह फिल्म के गाने मोहब्बत हो गई को फिल्माते समय आई समयाओं का खुलासा किया है।

ट्विंकल ने किया ये बड़ा खुलासा
हम आपको बता दे की, श्रायना भट्टाचार्य संग बात करते हुए ट्विंकल खन्ना ने कहा, ‘मुझे पता है कि आप सभी एक्ट्रेस को यह कहते हुए देखते हैं कि वे डाइटिंग नहीं करती हैं और वे सब कुछ खा लेती हैं। यह सच नहीं है, उनमें से ज्यादा से ज्यादा भूखे मर रहे हैं। इसके आगे उन्होंने बताया कि कैसे वह भूख से मर रही थी और अगर कोई चाहता है कि उन सभी कैटसूटों में आपका पेट स्लीम रहे, तो उसे खाना खाना जरुरी है । लेकिन यह उनके मन की बात थी कि वह चना खाकर रह लेंगी। इसी कारण से गुजराती होने के कारण मुझे लगा कि यह ठीक भी है और आप पता हैं मैं जहां भी गई यह आसानी से मिल जाते है ‘।

ट्विंकल खन्ना क्यों डर गई थीं
फिर आगे बात करते हुए ट्विंकल खन्ना ने बताया कि यही मेरा खाना था और इस गाने में शाहरुख खान को मुझे उठाना था। मैं बहुत ज्यादा डर गई थी। कि मैं गैस कनस्तरों की तरह फट जाउंगी। इसलिए आप मेरे दांतों को खींचे हुए देखते हैं, तो और चीजें भी खींच रही थीं और बस टिकी हुई थीं, लेकिन हां, मैं उस टाइम बच गई’। बता दें कि शाह रुख खान और ट्विंकल खन्ना स्टारर ‘बादशाह’ 1999 में रिलीज हुई थी।