TVS की छुट्टी करने आ गयी Bounce Infinity, अपने A.One फीचर्स और धांसू रेंज के साथ लगा रही है बाजार में आग

TVS की छुट्टी करने आ गयी Bounce Infinity, अपने A.One फीचर्स और धांसू रेंज के साथ लगा रही है बाजार में आग, आईये इस आर्टिकल के जरिये इसकी कीमत और फीचर्स के बारे में जानते।

Bounce Infinity फीचर्स

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में काफी बढ़िया मॉडर्न फीचर्स भी दिए गए हैं, सबसे पहले इसमें आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल मिलता है। इसके उपरांत ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, Geo Fencing, एंटी थेफ्ट अलार्म, क्रूज कंट्रोल, स्पीडोमीटर, ट्रिपमीटर के साथ Power और Eco ड्राइविंग मोड्स मिल जाते हैं।

इस स्कूटर की अंडरसीट स्टोरेज भी 12 L की है जिसमे आप अपनी जरूररत की वस्तुएं रख सकते हैं। साथ ही आप अपने फोन को भी इस स्कूटर से App की मदद से कनेक्ट कर पाएंगे।

Bounce Infinity

यह भी पढ़ें Hero की बोलती बंद करने के लिए BGauss BG C12i Ex ने मारी तूफानी एंट्री, तगड़े बैटरी पैक और पावरफुल रेंज दे करा रही है दुनिया की सैर

Bounce Infinity बैटरी

Bounce Infinity E1+ इलेक्ट्रिक स्कूटर में आने वाले फीचर्स की चर्चा करें तो इसमें आपको 1.9 Kwh की लिथियम आयन बैटरी देखने के लिए मिल जाती है। यह एक स्वैपेबल बैटरी है जिसको आप काफी आसानी से निकाल कर घर में भी चार्ज कर सकते हैं।

इस बैटरी को चार्ज होने में तकरीबन 4 घंटों का समय लगता है और एक बार फुल चार्ज हो जाने के बाद आपको 85 KM की क्लेम्ड रेंज मिल जाती है। इसमें आपको 1.5 kW की BLDC मोटर भी देखने को मिलती है। इस स्कूटर के फ्रंट तथा रीयर में डिस्क ब्रेक Combi Brake System के साथ आते हैं।

Bounce Infinity कीमत

Bounce Infinity की कीमत 59,999 लाख रुपये है, आप इसे कई बैंक ऑफर्स पर भी खरीद सकते है और EMI के माध्यम से भी खरीद सकते हैं जिससे आप इसकी कीमत को आसान किस्तों में चुकता कर पाएंगे, और इसके फीचर्स और बैटरी का फायदा उठा पाएंगे।

यह भी पढ़ें Yamaha के छक्के छुड़ाने आ गयी है GT Texa Electric Bike, धांसू फीचर्स और कमाल की रेंज के साथ लगा रही है आग…

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now