TVS Apache को घाट-घाट का पानी पिलाने आई तगड़े लुक वाली Bajaj Pulsar की दमदार बाइक, जानिए क्या है फीचर्स

TVS Apache को घाट-घाट का पानी पिलाने आई तगड़े लुक वाली Bajaj Pulsar की दमदार बाइक, जानिए क्या है फीचर्स ,..

Bajaj Pulsar N160

Bajaj Pulsar N160 ने अपडेटेड Bajaj Pulsar N160 मोटरसाइकिल को लॉन्च कर दिया है इस बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 1,49,877 लाख रुपये तय की गई है पल्सर लाइनअप में N160 लेटेस्ट एडिशन बाइक को कई एडवांस फीचर्स के साथ पेश किया गया है नई पल्सर N160 में सबसे बड़ा अपडेट इसके फ्रंट USD फोर्क्स हैं, जिसके चलते बाइक के सस्पेंशन परफॉरमेंस में सुधार की उम्मीद है पल्सर N160 का नया मॉडल अपने पुराने वैरिएंट से 6,000 रुपये महंगा है बता दें कि यह मार्केट में 160cc की एकलौती बाइक है जो डुअल चैनल एबीएस के साथ आती है।

Bajaj Pulsar N160 लुक

Bajaj Pulsar N160 की धाकड़ बाइक के लुक की बात करे तो आपको ये bike एकदम Pulser N250 से मिलती-जुलती हुई नजर आएगी। साथ ही Bajaj Pulsar N160 bike में आपको sharp tank extension, इंजन प्रोटेक्शन के लिए अंडरबेली काउल, एक स्टब्बी एग्जॉस्ट है।

TVS Apache को घाट-घाट का पानी पिलाने आई तगड़े लुक वाली Bajaj Pulsar की दमदार बाइक, जानिए क्या है फीचर्स

यह भी पढ़े Harley Davidson X440 ने बजायी TVS की बैंड, तूफानी फीचर्स और दमदार इंजन के साथ हो रही है देश-विदेश में फेमस

Bajaj Pulsar N160 फीचर्स

बजाज पल्सर N160 में 164.82 cc ऑयल-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो ,750 rpm पर 15.6 bhp का पावर जनरेट करता है। बाइक के आगे और पीछे वाली दोनों टायरों में डिस्क ब्रेक दिया गया है, जो मानक के रूप में डुअल-चैनल ABS है।

Bajaj Pulsar N160 इंजन

Bajaj Pulsar N160 की धाकड़ बाइक में मजबूत इंजन की बात करे तो Pulsar N160 बाइक में आपको 164.82 cc का Single-cylinder, 2-valve, oil-cooled इंजन भी दिया जायेगा। जो 8,750 rpm पर 15.8 bhp की पावर और 6,500 rpm पर 14.7 nm का टॉर्क जेनरेट करने में भी सफल होगी।

क्या है price

Bajaj Pulsar N160 इस बाइक की कीमत 1,49,877 हजार रूपये रखी गई है। अगर इस बाइक को खरीदना चाहते है आप बैंक द्वारा शानदार ऑफर पर खरीद सकते है जिससे आप इस बाइक की कीमत कुछ कम दामों पर मिल जाएगी। आप इस बाइक को EMI ऑप्शन पर भी खरीद सकते है। जिससे ये बाइक आपकी हो जायेगी।

यह भी पढ़े BMW X5 Facelift ने करी Audi की हवा टाइट, धाकड़ लुक और स्मार्ट फीचर्स देख टिकी की टिकी रह जाएगी आपकी आँखे..

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now