Trending Quiz in Hindi: कौन-से पक्षी का घर में घोंसला बनाना शुभ माना जाता है, 99% लोग नहीं जानते है इसका जवाब, आईये इस आर्टिकल के जरिये जानते है कई रोचक सवालों के उत्तर।
Trending Quiz in Hindi
हमारे जनरल नॉलेज को स्ट्रांग बनाने के लिए सोशल मीडिया पर कहीं कोई प्रतियोगिता वायरल होते हैं जिन्हें सुलझाने में हमें काफी आनंद आता है। इनको इस प्रतियोगिता में हमसे कई रोमांचक सवाल पूछे जाते हैं जिनका जवाब ढूंढने में हमारे होशो आवाज उड़ जाते हैं क्योंकि यह प्रश्न काफी रहस्यमई होते हैं। इनका जवाब ढूंढना बहुत ही मुश्किल काम होता है। लेकिन यदि आप इनका जवाब ढूंढ लेते हैं तो इससे आपका आईक्यू लेवल काफी तेजी से स्ट्रांग होता है और आप मुश्किल से मुश्किल पहेलियों को आसानी से हल कर लेते हैं तो चलिए आज के इस क्विज प्रतियोगिता के जरिए आपके दिमागी शक्ति का पता लगे और आपकी पर्सनालिटी को आकर्षित बनाएं।
सवाल 1 – बताएं आखिर ‘Canis Lupus Familiaris’ किस जानवर का साइंटिफिक नाम है?
जवाब 1 – दरअसल, कुत्ते का ही साइंटिफिक नाम कैनिस ल्यूपस फैमिलियरीस है.
सवाल 2 – क्या आप जानते हैं कि वर्ल्ड इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी ऑर्गेनाइजेशन का हेडक्वार्टर कहां स्थित है?
जवाब 2 – बता दें कि वर्ल्ड इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी ऑर्गेनाइजेशन का हेडक्वार्टर जेनेवा में है.

सवाल 3 – बताएं बुल फाइट किस देश में आयोजित की जाती है?
जवाब 3 – दरअसल, बुल फाइट स्पेन में आयोजित की जाती है.
सवाल 4 – भारत और पाकिस्तान के बीच शिमला समझौता किस साल हुआ था?
जवाब 4 – भारत और पाकिस्तान के बीच शिमला समझौता साल 1972 में हुआ था.
सवाल 5 – क्या आप बता सकते हैं कि आखिर हवा महल में कितने झरोखे हैं?
जवाब 5 – बता दें कि हवा महल में कुल 953 झरोखे हैं.
सवाल 6 – बताएं आखिर भारत के किन दो शहरों को ‘जुड़वां शहरों’ के नाम से जाना जाता है?
जवाब 6 – दरअसल, गुजरात के ‘अहमदाबाद’ और ‘गांधीनगर’ शहर को ही जुड़वां शहरों के नाम से जाना जाता है.
सवाल 7 – कौन-से पक्षी का घर में घोंसला बनाना शुभ माना जाता है?
जवाब 7 – घर में कबूतर का घोंसला बनाना शुभ होता है. ऐसा माना जाता है कि जिस घर में कबूतर घोंसला बनाता है, वहां धन और सुख शांति रहती है।
यह भी पढ़ें Gk Quiz in Hindi With Answer: ऐसी 3 सब्जियों के नाम बताईये जिसके आखिर में टर आता है? 99% लोग हुए फेल