Trending GK Question: ऐसा कौन-सा जीव जो अपनी सांस 6 दिन तक रोक सकता है?? दम है तो दीजिये जवाब, आईये इस आर्टिकल के जरिये कुछ रोचक सवालों के हल जानते है।
Trending GK Question
सोशल मीडिया पर जीके के कई सवाल वायरल होते हैं जिन्हें देख हमारा दिमाग घूम जाता है। यह सवाल हमारे दिमाग की कसरत करवाते हैं। साथ ही हमारे दिमाग को मजबूत और तेज करते हैं। बिना किसी मेहनत के यदि आप अपने जनरल नॉलेज को बढ़ाना चाहते हैं तो आज हम आपके लिए क्विज प्रतियोगिता के जरिए आपके आईक्यू लेवल को स्ट्रांग करने के लिए जीके के कुछ सवाल लेकर आए हैं जिनका जवाब देने मैं आपको काफी मजा आने वाला है। यह सवाल काफी रोचक होते हैं। साथ ही आपके दिमागी कसरत भी करते हैं। आप इन सवालों का हल अपने दोस्तों के सहायता लेकर ढूंढ सकते हैं जिससे आप दोनों के दिमाग की शक्ति काफी मजबूत हो जाएगी।
सवाल 1 – बताएं आखिर डूरंड लाइन किन दो देशों को बांटती है?
जवाब 1 – दरअसल, डूरंड लाइन अफगानिस्तान और पाकिस्तान को बांटती है।
सवाल 2 – क्या आप जानते हैं कि आखिर नटराज मंदिर भारत में कहां स्थित है?
जवाब 2 – बता दें कि नटराज मंदिर तमिलनाडु के चिदंबरम में स्थित है।
सवाल 3 – बताएं गंडक नदी कहां से निकलती है और वह किस नदी की सहायक नदी है?
जवाब 3 – दरअसल, गंडक नदी नेपाल से नितलती है और यह ब्रह्मपुत्र नदी की सहायक नदी भी है।
सवाल 4 – बताएं आखिर रानी लक्ष्मीबाई ने अपनी आखिरी लड़ाई किससे लड़ी थी?
जवाब 4 – दरअसल, रानी लक्ष्मीबाई ने अपनी आखिरी लड़ाई जनरल ह्यूरोज से लड़ी थी।
सवाल 5 – क्या आप बता सकते हैं कि आखिर राज्यसभा का अध्यक्ष कौन होता है?
जवाब 5 – बता दें कि राज्यसभा का अध्यक्ष उप-राष्ट्रपति होता है।
सवाल 6 – बताएं आखिर दुनिया के सबसे पढ़ा-लिखा देश कौन सा है?
जवाब 6 – दरअसल, दुनिया का सबसे पढ़ा-लिखा देश साउथ कोरिया है, जहां की 69 फीसदी जनता है।
सवाल 7 – ऐसा कौन-सा जीव जो अपनी सांस 6 दिन तक रोक सकता है?
जवाब 7 – बिच्छू वह जीव है जो पानी के अंदर रहकर 6 दिनों तक अपनी सांसे रोक कर जीवित रहता है।