नेपाल का टमाटर भारत में मिलेगा सस्ता, झोला भर के खरीदो आधे दाम में टमाटर, जानिए कहां होगी बिक्री

नेपाल का टमाटर भारत में मिलेगा सस्ता, झोला भर के खरीदो आधे दाम में टमाटर, जानिए कहां होगी बिक्री। टमाटर की महंगाई से मिलेगी राहत। अब बाजार में आ गया है नेपाली टमाटर। जानिये क्या है कीमत और कहां दिखेंगे नेपाली टमाटर।

नेपाली टमाटर की बाजार में दस्तक

टमाटर के बढ़ते रेट ने किचन का बजट हिलाकर रख दिया है। इसी लिए सरकार इस प्रयास ने लगातार है की जल्द से जल्द टमाटर के भाव कम हो और जनता को महंगाई से राहत मिले। बता दे कि अब सरकार नेपाल से टमाटर आयात कर रही है। जिससे टमाटर कम दामों में सबको मिले।

नेपाल का टमाटर भारत में मिलेगा सस्ता, झोला भर के खरीदो आधे दाम में टमाटर, जानिए कहां होगी बिक्री

यह भी पढ़े Tomato Price: पिछले 2 महीनों से इठलाता हुआ टमाटर का दाम गिरा धड़ाम झोला भर कर रहे हैं लोग खरीदी, जानें क्या है आज के ताज़ा रेट

यहां मिलेगा सबसे सस्ता टमाटर

टमाटर की कीमतों में आग लगी थी। लेकिन एनसीसीएफ की तरफ से टमाटर कम दामों में मिलते रहे। शुरुआत में 90 रु किलो बेचा और फिर 70 और आज 50 रूपए किलों टमाटर मिलने वाले है। बता दे कि एनसीसीएफ ने नेपाल से करीब 5 टन टमाटर आयात किया, और कल उत्तर प्रदेश में 50 रु किलो बेचा है। साथ ही बता दे कि एनसीसीएफ और नेपाल के बीच 10 टन टमाटर के आयात का अनुबंध हुआ। इस तरह अब सस्ते दामो में टमाटर मिलेगा।

नेपाल का टमाटर भारत में मिलेगा सस्ता, झोला भर के खरीदो आधे दाम में टमाटर, जानिए कहां होगी बिक्री

इन शहरो में मिलेगा 50 रु किलो टमाटर

टमाटर के भाव ख़राब मौसम के कारण बढ़ रहे है। क्योंकि सही समय और अच्छी क्वॉलिटी के टमाटर भी नहीं मिल रहे थे। इसी लिए अब नेपाल से टमाटर आयात किये जा रहे है। जिसे उत्तर प्रदेश, दिल्ली-एनसीआर और राजस्थान के कई शहरों में दुकान और मोबाइल वैन के द्वारा बेचे जाएंगे। इन टमाटरों की कीमत 50 रूपए प्रति किलोग्राम रहेगी। इस तरह अब यह अनुमान लगाया जा रहा कि अन्य मंडियों में टमाटर 30 रु किलो तक जा सकते है।

यह भी पढ़े इन शहरो में टमाटर 50 रु किलो हुआ, झोला भरके खरीद रहे लोग, सरकार ने दिए आदेश, जानिये की कहाँ मिल रहा सबसे सस्ता टमाटर

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now