गर्मियों से झुलझुला गए हैं टमाटर के पेड़, तो डालिये घर पर बनी ये फ्री की खाद, 2 दिन में हो जायेंगे हरे-भरे और घने

गर्मियों से झुलझुला गए हैं टमाटर के पेड़, तो डालिये घर पर बनी ये फ्री की खाद, 2 दिन में हो जायेंगे हरे-भरे और घने आइये आपको बताते हैं की आप किस तरह घर पर तैयार कर सकते हैं खाद।

गर्मियों में झुलझुला जाते हैं पौधे

गर्मियों में हमें अक्सर पौधों के झुलझुलाने की समस्या बनी रहती है। ज्यादातर टमाटर के पौधे गर्मियों में बहुत ही ज्यादा खराब हो जाते हैं जिससे कि लोग बहुत ही ज्यादा परेशान होने लगते हैं और कई सारे महंगे महंगे फर्टिलाइजर बाजार से लाकर उसमें डालने लगते हैं जिससे कि ये पौधा फर्टिलाइजर की अधिकता होने के कारण खराब होने लग जाता है और कुछ दिनों बाद पूरा ही सूख जाता है। आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से एक ऐसी खाद के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे आप फ्री में घर पर ही तैयार कर सकते हैं और आपको इसमें एक भी रुपए नहीं है खर्च करने पड़ेगा और आपकी इससे पैसों की भी बहुत ही ज्यादा बचत हो जाएगी। साथ ही आपके पौधे को भी इससे बहुत ही ज्यादा पोषण मिलने वाला है। आईए जानते हैं इस घाट को कैसे कर सकते हैं घर पर तैयार।

गर्मियों से झुलझुला गए हैं टमाटर के पेड़, तो डालिये घर पर बनी ये फ्री की खाद, 2 दिन में हो जायेंगे हरे-भरे और घने

यह भी पढ़ें घर के मुख्य द्वार पर बांधे इस पेड़ की जड़, मिलेंगे इतने फायदे की की जीवन बन जायेगा स्वर्ग

घर पर तैयार कीजिये फ्री की खाद

आज हम आपको बताने वाले हैं। पौधे के राख से बनी खाद के बारे में जो की पौधों को बहुत ही ज्यादा पोषण देती है। पौधों की जड़ को इतना ज्यादा पोषण मिलने के कारण पौधे अच्छे से पनपने लगते हैं जिससे आपकी सारी समस्याएं दूर हो जाती है और आपको महंगे फर्टिलाइजर पर पैसे बर्बाद भी नहीं करने पड़ते हैं। इससे बनी खाद अगर आप पौधों की जड़ में डालते हैं तो इससे आपके पौधों के फंगस भी दूर होते हैं। साथ ही आपके पौधे में कीट लगने की संभावना भी काफी कम होती है। इससे आपके फलों की ग्रोथ और भी ज्यादा बढ़ जाती है। इसको तैयार करने के लिए आप घर पर पौधों से बनी राख बना सकते हैं। पौधों की राख को तैयार करने के लिए आपको ढेर सारे सूखे पौधे इकट्ठे करने होंगे। उसके बाद इन्हें जलाकर इनको राख में परिवर्तित करना होगा। जैसे ही यह राख में परिवर्तित हो जाते हैं। आपको इसे हर हफ्ते पौधे की जड़ में डालना है जिससे आपके पौधे बहुत ही ज्यादा ग्रोथ करने लगेंगे।

इस तरह डालने से हो जायेंगे 2 दिन के अंदर घने

जब भी आप टमाटर के पौधे की निराई गुड़ाई करें तभी आप हफ्ते में दो बार इस राख को पौधों की जड़ में डाल दें जिससे कि यह पौधा बहुत ही ज्यादा पनपना लगेगा और अच्छे फल देने लगेगा। इसमें कीटों की संभावना भी काम हो जाएगी और आपके पौधे के झुलझुलाने की समस्या भी खत्म हो जाएगी। गर्मी से आपके पौधों को इस खाद के द्वारा कोई प्रभाव नहीं पड़ने वाला है जिससे आपका पौधा भरी गर्मी में भी एकदम हरा-भरा बना रहेगा।

यह भी पढ़ें दुनिया की सबसे अनोखी गाय जिसके दूध का घी बिकता है 50 हजार रुपए किलो, जानिए आखिर क्या खास बात है इसमें

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now