Tomato Price: सातवें आसमान से गिरे टमाटर के भाव, झोला भर के खरीद रहे ग्राहक, नेपाल के टमाटरों का चला जादू

Tomato Price: सातवें आसमान से गिरे टमाटर के भाव, झोला भर के खरीद रहे ग्राहक, नेपाल के टमाटरों का चला जादू

Tomato Price: सातवें आसमान से गिरे टमाटर के भाव, झोला भर के खरीद रहे ग्राहक, नेपाल के टमाटरों का चला जादू। सरकार के प्रयास से टमाटरों के भाव जमीन पर आ गए है। अब ग्राहकों को मिलेगा सस्ते दामों में टमाटर। आइये जानते है आज के ताजा रेट।

सस्ता हुआ टमाटर

टमाटर के भाव अब कम हो गए है। दो महीने से टमाटर के भाव बढ़ते ही जा रहे थे। जिससे लोगो ने तो टमाटर लेना ही बंद कर दिया था। बता दे कि टमाटर का भाव 250 रु किलो तक पहुंच गया था। लेकिन फिर एक बार 40-70 रु प्रति किलोग्राम तक में आ गया है। जिसके बाद आम जनता को बड़ी राहत मिली है।

Tomato Price: सातवें आसमान से गिरे टमाटर के भाव, झोला भर के खरीद रहे ग्राहक, नेपाल के टमाटरों का चला जादू

यह भी पढ़े Onion Price: प्याज के दाम में लगा लगाम, इन शहरो में 25 रु किलो प्याज बेचेगी सरकार, जानिये क्या आपको मिलेगा लाभ

40 रु किलो हुआ टमाटर

अब किचन में बड़े आराम से होगी टमाटर की एंट्री। बता दे कि टमाटर हो गया 40 रु किलो। लेकिन कुछ ही राज्यों को होगा इसका लाभ। जिसके बारे में जानकारी देते हुए सचिव ने कहा कि सरकार अब खुदरा दाम को कम होने तक कुछ राज्यों में रियायती कीमतों पर टमाटर बेचेगी। इस तरह अब एनसीसीएफ और नाफेड के द्वारा 20 अगस्त से 40 रु किलो की दर से टमाटर मिलेगा। आइये जानते है कहां मिलेगा सस्ता टमाटर।

Tomato Price: सातवें आसमान से गिरे टमाटर के भाव, झोला भर के खरीद रहे ग्राहक, नेपाल के टमाटरों का चला जादू

यहां होगी सस्ते टमाटरों की बिक्री

टमाटर के भाव देश-भर में कम हुए लेकिन कुछ स्थानों में इनकी कीमत 40 रु किलो ही रहेगी। वही कुछ स्थानों में 50-70 रु किलो में मिलेंगे। लेकिन दिल्ली एनसीआर और राजस्थान के जोधपुर कोटा, यूपी के लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, प्रयागराज और बिहार के पटना, मुजफ्फरपुर, आरा, बक्सर में कम दाम में टमाटर की बिक्री होगी।

यह भी पढ़े Cheapest Dryfruits: भारत में इस जगह काजू बादाम मिलते हैं आलू के भाव, झोला भर-भर कर ले जाते हैं लोग