Tomato price: घर बैठे पाएं मात्र 70 रु किलों टमाटर, यह कंपनी आधे दाम के साथ फ्री डिलीवरी का दे रही ऑफर

Tomato price: घर बैठे पाएं मात्र 70 रु किलों टमाटर, यह कंपनी आधे दाम के साथ फ्री डिलीवरी का दे रही ऑफर। इस समय पर सब्जियों में टमाटर का भाव के आसमान छू रहे है। ऐसे में एक राहत भरी खबर सामने आई है। जिसमे आधे दाम में टमाटर मिलने के साथ-साथ फ्री में घर तक पहुंचाने का भी ऑफर मिल रहा है, आइये जानते है इस बारें में पूरी जानकारी।

सरकारी ऐप पर मिल रहे 70 रु किलो टमाटर

इस समय पर कई कारणों की वजह से टमाटर के भाव इतने बढ़ गए है की एक आम आदमी को टमाटर लेने से पहले सोचना पड़ता है। वहीं कई लोगो ने टमाटर लेना ही छोड़ दिया है। लेकिन अब ONDC और Paytm आधे दाम यानी कि 70 रु प्रतिकिलो टमाटर देने के साथ, दो किलो टमाटर खरीदने पर फ्री डिलीवरी मिल रही है। बता दे कि पेटीएम ई-कॉमर्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ने हाल ही में दिल्ली-एनसीआर के यूजर्स के लिए नेशनल कोऑपरेटिव कंज्यूमर्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के द्वारा 70 रु प्रति किलोग्राम टमाटर देने घोषणा की है।

Tomato price: घर बैठे पाएं मात्र 70 रु किलों टमाटर, यह कंपनी आधे दाम के साथ फ्री डिलीवरी का दे रही ऑफर
Tomato price: घर बैठे पाएं मात्र 70 रु किलों टमाटर, यह कंपनी आधे दाम के साथ फ्री डिलीवरी का दे रही ऑफर

यह भी पढ़े MP में होगी खतरे वाली बारिश कई जिलों पर मंडराएगा भारी बारिश का संकट, जानिए क्या है आपके जिलों का हाल

इस तरह घर बैठे आर्डर करें सस्ते टमाटर

  • सबसे पहले पेटीएम ऐप पर जाए।
  • फिर सर्च बार पर ‘ONDC’ लिखे और ‘ONDC Food’ पर टैप कर दें।
  • इसके बाद ओएनडीसी फूड पेज पर जाकर ‘एनसीसीएफ से टमाटर’ पर टैप कीजिये।
  • फिर जितना टमाटर चाहिए उसकी सही मात्रा चुनें।
  • इसके बाद अपना सही डिलीवरी एड्रेस दर्ज करके भुगतान कर सकते है।
Tomato price: घर बैठे पाएं मात्र 70 रु किलों टमाटर, यह कंपनी आधे दाम के साथ फ्री डिलीवरी का दे रही ऑफर
Tomato price: घर बैठे पाएं मात्र 70 रु किलों टमाटर, यह कंपनी आधे दाम के साथ फ्री डिलीवरी का दे रही ऑफर

टमाटर के भाव गिरने की संभावना

अब ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि जल्द ही टमाटर के भाव कम देखने को मिल सकते है। साथ ही टमाटर की बढ़ी कीमत को देखते हुए कई किसान इसकी खेती का विस्तार कर चुके है, और टमाटर की अन्य वेरायटी ही बाजार देखने को मिल सकती है।

यह भी पढ़े Tiger Video: टूरिस्ट हो रहे थे टाइगर को देखकर खुश, तभी जंगल सफारी खौफनाक दौर देख सभी की फ़टी गयी आँखे

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now