गेहूं की पैदावार बढ़ाने के लिए डालें ये खास चीज कल्लों में भर देगा बेहतरीन फुटाव और होगी शानदार कमाई आज हम आपको बताएंगे एक ऐसी ख़ास चीज के बारे में जिसके उपयोग से आपकी फसल बहुत ही अच्छी पैदावार आइये जानते हैं इसके बारे में।
फुटाव बढ़ाने का नया तरीका
जनवरी महीने का पहला सप्ताह निकल जाने के बाद आपको गेहूं के कालों के फुटाव का खास ध्यान रखना चाहिए जिससे आपको बहुत ही ज्यादा फायदा मिल सकता है। गेहूं की फसल में आपको Plant Growth Regulator का इस्तेमाल करना चाहिए जिससे आपकी फसल की पैदावार बहुत ही शानदार होगी जिससे आपको मुनाफा भी बहुत ज्यादा होगा।
जानिए कैसे करें उपयोग
इसका उपयोग गेहूं की किस्म DBW-1270, DBW-222, DBW-303, DBW-187, DBW-327 में इस्तेमाल किया जाता है। इस गेहूं की किस्म काफी उत्तम मानी जाती है। इसकी बिजाई का समय अक्टूबर से नवंबर तक होता है। इसके लिए Plant Growth Regulator का इस्तेमाल स्प्रे के द्वारा किया जाना चाहिए ताकि फसल की पैदावार अच्छी हो सके।
क्या काम करता है Plant Growth Regulator
ये स्प्रे फसल की पैदावार बढ़ाने में सहायक होता है इसके द्वारा फसल को पोषण दिया जाता है जिससे उसकी पैदावार फसल अच्छी होती है। इससे तना मजबूत बनता है और खड़ा रहने में सहायक होता है। फसल को पोषण मिलती ही उसकी पूर्ति काफी अच्छी हो जाती है जिससे कल्लों का फुटाव बढ़ जाता है।
कितनी मात्रा में कर सकते हैं इस्तेमाल
Plant Growth Regulator का इस्तेमाल प्रति 2 लीटर ml के साथ टेबुकनाजोल 25.9 % EC की 1 ml प्रति लीटर पानी के साथ मिलाकर फसल पर 2 से 3 बार छिड़काव करें जिससे गेहूं का तना मजबूत बना रहे और गेहूं लम्बे समय तक जमीन में बना रहे जिससे की उसके कल्लों का बेहतरीन तरीके फुटाव हो सके।