Tips To Use Orange Peel: संतरे के छिलकों से हो सकता है कमाल, घर के कई कामों को करेंगे झटपट खत्म, आईये इस आर्टिकल के जरिये जानते है कैसे करें इस्तेमाल।
संतरे के छिलके और नींबू का कमाल
दोस्तों यदि आपके घर का सिंक भी काफी गन्दा दिखने लगा है तो आज हम आपको संतरे और नींबू के इस्तेमाल से इसे आसनी से साफ करने के बारें में बताएंगे, दोस्तों संतरों के छिलकों को फेंकने की जगह आप बाथरूम के बेसिन और किचन के सिंक को चमका सकते हैं।
- आपको सबसे पहले संतरे के छिलकों को कद्दूकस कर लेना है।
- आप इसे मिक्सी में भी पीसकर रख सकते है।
- फिर इसमें दो चम्मच नींबू का रस और एक चम्मच नमक मिलाये।
- फिर इस मिश्रण को एक बर्तन में निकाल लें और इसे अच्छे से मिला लें।
- इसके बाद आप इसे स्क्रब की मदद से हल्के हाथ से बेसिन और सिंक पर चारों तरफ लगाएं।
- फिर कुछ देर ऐसे ही रहने दें, फिर इसे स्क्रब की मदद से हल्के हाथ से रगड़ें।
- अब इसपर साफ पानी डालें और अच्छी तरह से धो लें।
- दोस्तों आप कुछ देर बाद देखेंगे कि आपके घर का सिंक और बेसिन चमकने लगे है साथ ही साफ दिखने लगे है।
बाल्टी और नल के दाग होंगे गायब
दोस्तों आप इससे बाल्टी और नल पर लगे पानी के दाग भी आसानी से साफ कर सकते है आईये देखते है कैसे?
- सबसे पहले आपको एक बर्तन में संतरे का छिलका लेकर इसे रात में पानी में भीगोगे रख दें।
- फिर आप सुबह होते ही इस पानी को गैस पर 10 से 15 मिनट तक उबालें।
- फिर इसमें 1 चम्मच नींबू का रस और 1 चम्मच नमक मिलाये।
- फिर इस पानी में एक बर्तन धोने वाला लिक्विड मिलाएं।
- दोस्तों आप किसी भी डिटर्जंट पाउडर का इस्तेमाल इसमें कर सकते हैं।
- 1 चम्मच डिटर्जंट पाउडर मिलाने के बाद आप इसे अच्छे से मिलाये।
- पानी को हल्का ठंडा होने दें और स्क्रब की मदद से बाल्टी और नल को रगड़ें।
- फिर आप कुछ देर बाद देखेंगे आपके बाल्टी और नल काफी साफ दिखने लग जायेंगे।
बोतलों को चमकाएं
संतरों के छिलकों की मदद से आप बोतलों को भी चमका सकते है चाहे कांच की बोतल हो या प्लास्टिक की आप किसी भी गन्दी बोतल को इसकी मदद से आसानी से साफ कर सकते है, इसके लिए आपको बस संतरे के छिलके को पानी में उबालकर छान लेना है, इसके बाद इसमें 2 चम्मच नींबू का रस और 1 चम्मच नमक मिलाकर इससे बोतल को धो लेन है इसके बाद आप देखेंगे की आपकी बोतल पर लगे दाग गायब हो चुके है और आपकी बोतलें चमकने लगी है।
यह भी पढ़ें Health Tips: माइग्रेन अटैक से छुटकारा दिलाएगी ये 3 ताकतवर चीजें, ऐसे करें डाइट में शामिल, मात्र 7 दिनों में हो जाएगी माइग्रेन की छुट्टी