घर में आ रहे कॉकरोच से हो गए हैं परेशान तो आज ही फॉलो करें ये शानदार टिप्स, 100% मिलेगा छुटकारा

घर में आ रहे कॉकरोच से हो गए हैं परेशान तो आज ही फॉलो करें ये शानदार टिप्स, 100% मिलेगा छुटकारा, आइये आज हम आपको बताते हैं कुछ शानदार उपाय।

अब घर में नहीं बचेगा एक भी कॉकरोच

लोगों के घर में अक्सर कॉकरोच होने की समस्या बनी रहती है। कॉकरोच हमारे घर में बहुत ही ज्यादा गंदगी फैलाते हैं। साथ ही हमारे घर को पूरी तरह खराब कर देते हैं। खाने-पीने की वस्तुओं में घुसकर उन्हें भी बहुत ज्यादा खराब कर देते हैं। इससे न ही केवल सामान की बर्बादी होती है साथ ही वह घर में गंदगी भी फैला देते है। स्वास्थ्य के लिहाज से भी कॉकरोच का घर में होना बहुत ही ज्यादा बेकार माना जाता है। कॉकरोच, कीड़े-मकोड़े काफी हानिकारक होते हैं जो कि हमारे हमें बहुत ही ज्यादा परेशान करते हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे ही उपाय बताने वाले हैं जिनको पढ़कर आप भी कर सकेंगे इस्तेमाल और आपके घर में भी नहीं भटक सकेगा एक भी कॉकरोच।

घर में आ रहे कॉकरोच से हो गए हैं परेशान तो आज ही फॉलो करें ये शानदार टिप्स, 100% मिलेगा छुटकारा

यह भी पढ़ें Best Air Coolers: बिना बिजली और बिना पानी के आपके कमरे को कश्मीर बना देंगे ये कूलर्स, बेहद कम कीमत में है उपलब्ध

नीम का तेल करेगा कमाल

अगर आप अपने घर में हो रहे कॉकरोच से बहुत ही ज्यादा परेशान है तो इसमें नीम का तेल आपकी बहुत ही ज्यादा मदद कर सकता है। आपको सबसे पहले एक स्प्रे बोतल में पानी और नीम का तेल मिल लेना है। उसके बाद आप इस तेल को उसे जगह स्प्रे करें, जहां पर कॉकरोच के आने-जाने वाले रास्ते हैं और साथ ही कई दरारें पर भी इस तेल के मिश्रण का स्प्रे कर दें। नीम की कड़वी गढ़ के कारण कॉकरोच दूर भगाने लगेंगे और कभी भी आपके घर में एंट्री नहीं।

पुदीने की पत्तियां आयेंगी काम

कॉकरोच हमारे घर में बहुत ही ज्यादा बदबू और गंदगी फैलाने लगते हैं जिनके कारण हमारा घर बहुत ही बदबूदार होने लगता है। कॉकरोच के आने जाने वाले रास्तों पर यदि आप पुदीने की ताजी पत्तियां रख देते हैं तो इससे आपको बहुत ही ज्यादा फायदा मिलने वाला है। आप चाहे तो इसे पीसकर इसका स्प्रे भी तैयार कर सकते हैं। आपको पुदीने की पत्तियों को पीसकर इन्हें पानी में मिलना है। उसके बाद इन्हें की स्प्रे बोतल में भर लेना है। फिर आपको इन्हें उसे इसका छिड़काव उसे जगह पर करना है। जहां पर कॉकरोच के आने जाने का रास्ता बना हुआ है। इससे आपके कॉकरोच आना बंद हो जाएंगे। साथ ही कॉकरोच से आने वाली स्मेल भी खत्म हो जाएगी।

बेकिंग सोडा और चीनी का करें उपयोग

आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप बेकिंग सोडा और चीनी के माध्यम से कैसे अपने घर के कॉकरोच से छुटकारा पा सकते हैं। इसके लिए आपको एक कटोरे में बेकिंग सोडा और चीनी को लेकर अच्छी तरह से मिला लेना है। फिर थोड़ा सा पानी डालकर इनका एक गाढ़ा पेस्ट तैयार कर लेना है। इन इस पेस्ट को आपको कॉकरोच के आने जाने वाले रास्तों पर लगा देना है जिससे कॉकरोच भगाने शुरू हो जाएंगे और आपके घर में कॉकरोच के आने की समस्या भी खत्म हो जाएगी।

यह भी पढ़ें ड्राई क्लीन कराये बिना घर पर ही साफ करें हैंड बैग्स, ऐसे अपनायें शानदार टिप्स सिर्फ 10 मिनट में हैंड बैग्स पर लग जायेंगे चार चाँद

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now