Tiger Video: टूरिस्ट हो रहे थे टाइगर को देखकर खुश, तभी जंगल सफारी खौफनाक दौर देख सभी की फ़टी गयी आँखेजरुरी नहीं की हर जंगल सफारी रोमांचक ही हो कुछ जंगल सफारी ऐसी भी होती है जिसमे लोगों का दिल दहल जाता है। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है वायरल हुआ ये वीडियो रणथम्भौर का बताया जा रहा है। जिसमे लोग जंगल सफारी का काफी आनंद ले रहे हैं। लेकिन कुछ ही समय बाद वहां ऐसा खौफनाक माहौल बन जाता है जिसे देख सभी हैरान हो जाते हैं।
यह भी पढ़ें बरगद के पेड़ की जटाओं के अंदर बनी 45 साल पुरानी चाय की दुकान, Viral Video का नजारा देख लोग हुए हैरान
वीडियो में दिखा खौफ से भरा मंजर
जंगल सफारी का रोमांच खत्म करने के लिए जंगल के सिर्फ एक ही जानवर का खौफ काफी है इस वायरल वीडियो देखा जा रहा है कि जीप में बैठकर लोग जंगल सफारी का आनंद ले रहे थे। तभी वहां एक टाइगर आ गया और उनकी जीप के करीब पहुंच गया। जैसे ही लोगों ने उसे देखा तो वे डर के मारे कांपने लगे और ड्राइवर को गाड़ी आगे बढाने को कहा खौफ से भरा ये मंजर कभी न भूलने वाला मंजर था जिसे देख लोगों को अपनी आँखों पर विश्वास नहीं हुआ की टाइगर उनके इतने पास था।
देखें Viral Video
वीडियो पर मिले हैं कई व्यूज
हाल ही में इस वायरल वीडियो को youtube पर पोस्ट किया गया था। इस वीडियो पर काफी व्यूज मिले लोग इस खतरनाक मंजर का खूब लुफ्त उठा रहे हैं। इस वीडियो को देख आप भी हैरानी में पड़ सकते हैं जिस कारण ये वीडियो लोगों के आकर्षण का केंद्र बन गया है इस वीडियो को देखते ही आप भी खौफ में आ जायेंगे।
यह भी पढ़ें सिरोंज के शख्स ने किया शानदार आविष्कार Desi Jugaad से खरपतवार को कम करने के लिए निकाली अद्भुत तकनीक