Tiger Hunt: जंगल के राजा पर किया भैंस ने पलटवार वायरल वीडियो में कैद हुआ गजब का नजारा, देखें शानदार Video ये वीडियो दक्षिण अफ्रीका में क्रूगर नेशनल पार्क के एलिफेंट वॉक रिट्रीट के मैनेजर एंटोनी ब्रिट्ज द्वारा कैप्चर किया गया था। जिसे आज के समय में वायरल किया जा चुका है ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी धमाल मचा दी है लोगों को भैंस की बहादुरी पर गर्व है।
वायरल वीडियो में दिखा भैंस का पलटवार
वीडियो में दिखा की जैसे ही भैंस पानी में जाती है शेर उसके शिकार में आगे आ जाते है लेकिन फिर भी भैंस अपना साहस नहीं छोड़ती है जिस कारण नदी में कूद पड़ती है जहाँ काफी मगरमच्छ होते हैं। लेकिन उसकी अच्छी किस्मत के चलते वह बच जाती है जिसके बाद शेर उसकी बहादुरी देख वहां से भाग जाते है।
सोशल मीडिया पर मिले लाखों कमैंट्स
वीडियो को सोशल मीडिया पर कई लोग देख चुके हैं और सभी ने भैंस की बहुत तारीफ की जिससे भैंस की बहादुरी पर पूरी दुनिया को गर्व हुआ भैंस ने अपनी चतुराई लगाकर अपनी जान बचा ली और आसानी से पानी से भी बाहर आ गयी इसे देख लोगों ने काफी प्रतिक्रियाएं दी एक यूजर ने लिखा, “बहुत खूब! क्या झुंड है, क्या नजारा है। जिसे देख लोग भी हैरान हो गए।