Tiger Brinjal Variety: हमेशा भरी रहेगी आपकी तिजोरी अनोखी टाइगर भटे की खेती कर बने रातों रात मालामाल, जानिए पूरी प्रोसेस

Tiger Brinjal Variety: हमेशा भरी रहेगी आपकी तिजोरी अनोखी टाइगर भटे की खेती कर बने रातों रात मालामाल, जानिए पूरी प्रोसेस इसलिए अब के दिनों के किसान सब्जी की फसल को बड़े पैमाने पर कर रहे हैं अगर आप भी किसान हैं और मौजूदा समय में अधिक मुनाफा कमाने का तरीका खोज रहे हैं कि बैंगन की टाइगर भाटा वैरायटी को खेतों में लगाकर कैसे आप बेहतर उत्पादन कर सकते हैं और बेहतर कमाई कर सकते है।

कैसे की जाती है खेती
यह खेती सबसे अलग है ये खेती मौजूदा समय में किसान आमतौर पर देसी बैंगन की खेती करते हैं जिसके कारण उन्हें अधिक प्रॉफिट नहीं हो पता है। लेकिन टाइगर बैंगन वैरायटी का खेतों में लगाने से वे अधिक मुनाफा कमा सकते हैं। इस फसल की खेती करने के लिए सबसे पहले बैंगन के पौधों को तैयार किया जाता है उसके बाद खेत में लगा दिया जाता है कुछ समय बाद फल आना शुरू हो जाते है इसके बाद आप फल को बाजार में बेच सकते है और अच्छा ख़ासा मुनाफा कमा सकते है।

लाभ कितना मिलेगा
अगर आप इस सब्जी की खेती करते है तो आपको कई गुना मुनाफा देखने को मिलेगा एक शख्स ने बताया कि टाइगर भाटा वैरायटी का फसल लगाने से वे अधिक मुनाफा कमा सकते हैं। टाइगर भाटा वैरायटी के पौधों का साइज बड़ा होता है और इसमें अधिक कलर होते है जिसके कारण लोग इसे अधिक पसंद करते हैं। यह वैरायटी किसानों को अधिक मुनाफा देती है, और इसके लिए उन्हें केवल 1 रुपये प्रति पीस की दर से पौधा मिलता है। किसान अगर 1 एकड़ में 3000 पीस पौधा लगाते हैं, तो उनकी लागत 3000 रुपये होती है। इसके बाद उन्हें 2 से 3 लाख रूपये से ज़्यादा मुनाफा होता है। इसलिए किसानों को टाइगर भाटा वैरायटी का पौधा लगाना चाहिए क्योंकि यह वैरायटी बेहतर उत्पादन के साथ-साथ बेहतर मुनाफा भी देती है।और कई प्रकार की बीमारियों से लिखने की ताकत रखता है ये भाटा।