ये अद्भुत फल लेकर आएगा आपके जीवन में पैसों की बहार, अगर इसकी बागवानी कर ली तो बन जायेंगे धनकुबेर, जानिए कैसे करें बागवानी हम आपको बताने जा रहे एक ऐसे फल के बारे में जिसकी बागवानी करके आप लखपति बन सकते है इस फल का नाम संतरा है जो मध्यप्रदेश में इसकी बागवानी मुख्यतः छिंदवाड़ा, बैतूल, होशंगाबाद, शाजापुर, उज्जैन, भोपाल, रतलाम और मंदसौर जिले में की जाती है। संतरा हमारे सेहत के लिए भी अच्छा होता है। इसमें प्रोटीन, थाइमिन, विटामिन सी, बी, हुए कई तरह के न्यूट्रिशन पाए जाते है । आइये जानते है क्या है इसकी प्रोसेस।
संतरे के खेती की प्रोसेस
संतरे की बागवानी के लिए सबसे पहले और जरुरी है की है आप मिट्टी का चयन अच्छे से करें जो मिट्टी उपजाऊ हो। मिट्टी का PH मान 7.5 से 7.8 होना चाहियें और मिट्टी गहराई 7.6 से 8.1 होना चाहिए ताकि आपकी फसल अच्छी हो। पौधे लगाने के लिए जुलाई से सितंबर माह का समय उपयुक्त होता है और ध्यान रखें कि कली का जोड़ जमीन की सतह से लगभग 24 से 25 से.मी. ऊपर रहे। और ठंड के समय जरूरत से ज्यादा सिंचाई न करें इससे फसल को गलने का डर रहता है और आप 15 से 20 दिन में कीटनाशक दवाई का छिड़काव करते रहे इससे आपके फसल में कीटाणु नहीं लगेंगे।
कितना होगा मुनाफा
अगर आपकी की खेती अच्छी हुई है तो आपका मुनाफा भी अच्छा होगा। क्योकिं संतरे की डिमांड मार्केट में रहती है हर समय तो 200 रुपए kg रहता है तो भी आपका मुनाफा लाखों में होगा और आप लखपति बन जायेंगे। संतरा का सेवन करने से कोलेस्ट्रॉल नहीं बढ़ता और संतरे को Vitamin C का अच्छा सोर्स माना गया है तो आपकी अच्छी-खासी कमाई होगी।