ये अनोखी हल्दी की खेती चमकाएगी आपकी किस्मत, बिकती है 1000 रुपए ग्राम, झोला भर होगी कमाई, जानिए खेती की क्या है पूरी प्रोसेस आज हम आपको बताने जा रहे है की इस अनोखी हल्दी की खेती कैसे करते है क्या है इसकी पूरी प्रोसेस। तो आइये जानते है।
कौनसी है ये अनोखी हल्दी और कैसे करते है इसकी खेती
हम आपको बता दे की इस अनोखी हल्दी से चमक जाएगी आपकी किस्मत। इस हल्दी का नाम है काली हल्दी तो आइये जानते है की कैसे करते है इसकी खेती। तो इसकी खेती के लिए आपको कई सारी चीजों का बेदह ध्यान रखना होगा। ये हल्दी सूखने के बाद कला रंग ले लेती है जिसके कारण इसे काली हल्दी के नाम से जानी जाती है। इसकी खेती के लिए सबसे उपयुक्त भुरभुरी दोमट मिट्टी होती है। इसके खेत में पानी का बिलकुल उपयोग नहीं होता है, क्योंकि इसके खेत में पानी लगा तो यह पीली हल्दी से भी जल्दी से सड़ती है। इसलिए काली हल्दी की खेती ज्यादातर लोग ढलान वाले खेतों में करते हैं, ताकि वहां पानी न रुक सके और खेती को कोई नुकसान न हो।
होगी झोला भर कमाई
अगर आप काली हल्दी की खेती अच्छे से करते है तो आपक लाखों-करोडो कमा सकते है और ये हल्दी बाजार में काफी महंगी बिकती है. अगर आप इसकी कहती एक एकड़ में अच्छी तरह से भी करते है तो आपका अच्छा खास मुनाफा होगा। हम आपको बता दे की काली हल्दी की कीमत बाजार में 1000 से 5000 तक है और इसकी सबसे ज्यादा डिमांड विदेशों में भी की जाती है।