काले पड़ रहे हैं तुलसी के पत्तों को फिर से हरा-भरा करने की ये ट्रिक आएगी आपके काम, दुबारा से खिल उठेगा आपका पौधा आइये जानते हैं कैसे कर सकते हैं आप अपने पौधे की देखभाल।
बड़ा काम का है तुलसी का पौधा
तुलसी का पौधा हिन्दू धर्म में काफी महत्वपूर्ण माना जाता है जिस कारण लोग इसकी पूजा भी करते हैं। हिन्दू धर्म में तुलसी को देवी माना जाता है। वे माँ लक्ष्मी का प्रतीक होती हैं। उनका सूखना या काला पड़ना इस बात का प्रतीक होता है, की घर में किसी तरह की विपदा आने वाली है जिस कारण लोग बहुत ही ज्यादा विचलित हो जाते हैं और उन्हें फिर से हरा-भरा बनाने की कोशिश में लग जाते हैं। आइये आज हम आपको बताएं की कैसे आप उनकी देखभाल कर सकते हैं।
आखिर क्यों काले हो जाते हैं तुलसी के पत्ते ?
तुलसी के पत्तों के काले होने के कई कारण हो सकते हैं, जिसमें से एक पौधों में कीड़े लगना। जब भी तुलसी के पौधों में कीड़े लग जाते हैं तो ये कीड़े पौधे को पूरी तरह खा जाते हैं। ये कीड़े जरूरी नहीं है कि आपको नजर आए। क्योंकि यह मिट्टी के अंदर भी हो सकते हैं। इनकी वजह से भी आपके घर में लगे तुलसी के पत्ते काले पड़ने लगते हैं। पत्तों के काले होने की शुरुआत सबसे पहले नीचे के पत्तों से होती है। जब भी आपकी नीचे की तुलसी खराब होने लगे आपको समझ जाना चाहिए की पौधे के खराब होने की शुरुआत हो चुकी है।
जानिए कैसे बचाएं काले होने से
तुलसी के पत्तों के काले होने का एक मुख्य कारण कम या ज्यादा पानी होता है, यदि आप तुलसी को सही से पानी नहीं देते हैं तो उसका पौधा मुरझाने या काला पड़ने लगता है। जिससे पत्ते कमजोर होने लगते हैं और काले होकर गिरने लगते हैं। इसके लिए ध्यान रखना चाहिए कि तुलसी के पौधे को ज्यादा पानी न दें। पौधे को कुछ समय के लिए धूप में रखना चाहिए और कुछ समय छाँव में जिससे की तापमान का उच्च स्तर भी बना रहे।