गुड़हल के पौधे को हरा-भरा घना बना देगी ये 2 रुपए की चीज, फूलों से लद जायेगा आपका पौधा, Video में देखिये कैसे होगा ये कारगर उपाय

गुड़हल के पौधे को हरा-भरा घना बना देगी ये 2 रुपए की चीज, फूलों से लद जायेगा आपका पौधा, Video में देखिये कैसे होगा ये कारगर उपाय आइये आज हम जानते हैं की किस तरह हम गुड़हल के पौधों में 100 से ज्यादा फूल ले सकते हैं।

हरा-भरा रहेगा गुड़हल

आज हम आपको बता रहे हैं की आप अपने गुड़हल के पौधे की देखभाल किस तरह से कर सकते हैं जिससे आपका पौधा बहुत ही अच्छे से खिल उठेगा। गुड़हल एक ऐसा फूल है जो भगवानों को चढ़ाया भी जाता है, और इससे आपके गार्डनों की शोभा भी बढ़ती है। यदि आप भी अपने गुड़हल के पौधे को हरा-भरा बनाना चाहते हैं तो आप इसके लिए इस आर्टिकल में बताये गए नुस्खे को आजमा सकते हैं जिससे आपको बहुत सारे फूल आसानी से मिल जायेंगे।

गुड़हल के पौधे को हरा-भरा घना बना देगी ये 2 रुपए की चीज, फूलों से लद जायेगा आपका पौधा, Video में देखिये कैसे होगा ये कारगर उपाय

यह भी पढ़ें गर्मी के मौसम में भी बाल्टी भरकर दूध देंगी आपकी गाय-भैंस, घर पर बनाकर खिलाएं ये शानदार दवाई कभी नहीं होना पड़ेगा परेशान

इस 2 रुपए की चीज से करें ये उपाय

आज हम आपको जिस चीज के बारे में बता रहे हैं उसका नाम है पोटैशियम नाइट्रेट, इसे आप किसी भी पौधे में इस्तेमाल कर सकते हैं। जिससे आपका पौधा बहुत ही तेजी से बढ़ने लगेगा इसके साथ आपको इसमें गोबर की खाद का भी इस्तेमाल भी करना पड़ेगा जिससे आपके पौधे की ग्रोथ बहुत ही अच्छी होगी। आइये जानते हैं कैसे करना है आपको इसका इस्तेमाल –

  • इसके लिए आपको सबसे पहले पौधे की मिटटी की गुड़ाई करनी है जिससे आपकी मिटटी अच्छी तरह से ऊपर-नीचे हो जाएगी।
  • उसके बाद आपको एक कंटनेर में पानी लेना है और उसमे एक चम्मच पोटैशियम नाइट्रेट मिलाना है उसके बाद इसे 2 मिनट छोड़ देना है।
  • इसमें आपको गोबर की खाद भी मिलाना है अगर आपके पास गोबर की खाद ना हो तो आप वर्मी कम्पोस्ट भी ले सकते हैं।
  • फिर आपको इस तैयार घोल को पौधे में डालना है जिससे आपके पौधे में बहुत सारे फूल आने लग जायेंगे।

देखिये Video

गुड़हल के पौधे को हरा-भरा घना बना देगी ये 2 रुपए की चीज, फूलों से लद जायेगा आपका पौधा, Video में देखिये कैसे होगा ये कारगर उपाय

यह भी पढ़ें Mango Farming: आम की बेहतर उपज के लिए करें ये शानदार उपाय, आमों से लद जायेगा आपका पौधा, मिलेगा बेहतरीन दाम

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now