गर्मी की धज्जी उड़ाने आया ये तगड़ा फुव्वारे वाला फैन, चादर ओढ़ने की पड़ जायेगी जरूरत, जानें नाम, कीमत और खूबियां

गर्मी की धज्जी उड़ाने आया ये तगड़ा फुव्वारे वाला फैन, चादर ओढ़ने की पड़ जायेगी जरूरत, जानें नाम, कीमत और खूबियां। जिससे गर्मी से मिल सके छुटकारा।

तगड़ा फुव्वारे वाला फैन

मई की शुरुआत के साथ गर्मी और ज्यादा बढ़ गई है। लेकिन चिंता करने की जरूरत नहीं है। बाजार में एक कमाल का पंखा धमाल मचा रहा है। जिससे उमस वाली गर्मी भी इसके आगे ठीक नहीं हो पाएगी। तो चलिए गर्मी का मौसम चैन से बिताने के लिए जानते हैं इस पंखे के बारे में, जो पानी की बूंदे और गर्म उमस भरी हवा को मिलाकर ठंडी हवा फेंकता है। जिससे ऐसा लगेगा कि दिसंबर-जनवरी का महीना चल रहा है। चलिए जानते हैं यह पंखा कैसे काम करता है। इसकी कीमत क्या है।

गर्मी की धज्जी उड़ाने आया ये तगड़ा फुव्वारे वाला फैन, चादर ओढ़ने की पड़ जायेगी जरूरत, जानें नाम, कीमत और खूबियां

यह भी पढ़े- बर्फ जैसी ठंडी हवा फेकतें है Polycab Fans, बिजली बिल भी आएगा कम, कम खर्चे में कमरा होगा AC की तरह ठंडा

HAVAI Mist Fan

जिस पंखे की हम बात कर रहे हैं, दरअसल वह एक स्प्रिंकलर फैन है। इसकी खासियत यह है कि यह वॉटर स्प्रिंकलर फैन हवा और पानी की बूंद को मिलाकर ठंडी हवा फेंकता है। इसका इस्तेमाल अधिकतर शादी, पार्टी जैसे कार्यक्रमों में किया जा रहा है। क्योंकि वहां ज्यादा लोग रहते जिसकी वजह से उमस और गर्मी की समस्या और ज्यादा बढ़ जाती है। लेकिन इसका इस्तेमाल घरों में भी कर सकते हैं, और गर्मी से पूरी तरह से राहत प्राप्त कर सकते हैं। इस पंखे में छोटे-छोटे होल रहते हैं। जब वाटर टैप को चालू कर दिया जाता है तो यहां से पानी की बौछार के साथ ठंडी-ठंडी हवा निकलती है। चलिए जानते हैं इस पंखे की कीमत क्या है।

HAVAI मिस्ट फैन की कीमत

पंखा घर बैठे ऑनलाइन और ऑफलाइन दुकानों में भी मिल जाएगा। इसकी कीमत की बात कर तो अभी फिलहाल इस पर अच्छा खासा डिस्काउंट मिल रहा है। जिसके बाद इसे मात्र 16,989 रुपए में खरीदा जा सकता है। जबकि इसकी वास्तविक कीमत 24,990 है। यानी जबरदस्त डिस्काउंट दिया जा रहा है। बता दे की यह एक पोर्टेबल पंखा है। इसे जब चाहे जहां रख सकते हैं और ठंडी हवा का आनंद उठा सकते हैं।

यह भी पढ़े- भीषण गर्मी नहीं कर पाएगी बाल भी बांका, ये Maharaja Coolers घर करेंगे ठंडा, सोयेंगे कुंभकरण की नींद

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now