भारत में छत के पंखो के लिए बन गया है ये सख्त कानून खरीदने से पहले जान लें ये आवश्यक बातें वरना पड़ सकता है पछताना

भारत में छत के पंखो के लिए बन गया है ये सख्त कानून खरीदने से पहले जान लें ये आवश्यक बातें वरना पड़ सकता है पछताना कई दिनों से देश में घटिया क्वालिटी के प्रोडक्ट के खिलाफ सरकार अभियान चला रही है। सरकार ने भरता में आने वाले सभी घटिया इलेक्ट्रिक चीजों पर रोक लगा दी थी जिसके बाद अब सरकार ने भारत में बिकने वाले पंखों के लिए भी एक सख्त कानून बना दिया है केंद्र सरकार ने छत वाले बिजली पंखों के लिए अनिवार्य गुणवत्ता मानदंड जारी किए हैं। जिससे की देश में आने वाले घटिया क़्वालिटी के पंखों के बिकने पर रोक लगाई जा सके।

बिना BIS मार्क नहीं बेच सकेंगे पंखे
DPIIT ने हाल ही में एक अधिसूचना जारी करते हुए कहा की छत पर लगने वाले बिजली पंखा (गुणवत्ता नियंत्रण) आदेश, 2023 के अंतर्गत आने वाली वस्तुओं का भारतीय मानक ब्यूरो BIS चिह्न के बिना नहीं बिक सकेंगे और न ही इनका उत्पादन, बिक्री, व्यापार, आयात या भंडारण किया जायेगा। जिससे भारत में उच्च गुणवत्ता वाले पंखे ही बेचे जा सकेंगे और इनका भंडारण भी किया जा सकेगा। सरकार ने इंसूलेटेड फ्लास्क, बोतल एवं कंटेनर के अलावा रेजिन वाले लकड़ी के लेमिनेट्स का भी BIS प्रमाणन पर बिक्री बंद करने की चेतावनी दी है जिससे की भारत में उच्च गुणवत्ता बढ़ाई जा सके।

BIS के बिना पंखा बेचने पर खानी पड़ेगी जेल की हवा
सरकार के अनुसार BIS अधिनियम के प्रावधान का पहली बार उल्लंघन करने पर 2 से 3 साल तक की जेल या 2 से 4 लाख रुपये का जुर्माना लगाया जा सकता है। यदि किसी ने उसके बाद भी इसका उल्लंघन किया तो उसकी जुर्माना की राशि बढ़ाई भी जा सकती है जिस कारण उसे ज्यादा सालो तक भी जेल में रहना पड़ सकता है हालाँकि ये नियम अभी 6 महीनों तक काफी ढील में चल सकता है लेकिन इसके बाद इसमें सख्ती बरती जाएगी जिससे आपको भी इसके नियमों का पालन करना पड़ेगा।