ये छोटा बलशाली फल भयंकर से भयंकर बिमारियों का करता है रामबाण इलाज, इस फल में है लाखों गुणों की पौष्टिकता, जानिए कौन-सा फल है
यह एक विदेशी फल है इस छोटे से फल में इतनी ताकत होती है की भयंकर से भयंकर बिमारियों का करता है जबरदस्त इलाज ये फल लीची के जैसे दिखता है और इसमें लीची से दोगुनी ज्यादा पौष्टिकता मौजूद होती है इस फल का साइज छोटा जरूर होता है लेकिन बेहद उपयोगी और फायदेमद होता है। इस फल में पोषक तत्वों का भंडार होता है। ये फल रक्तचाप को नियंत्रित करने में भी बहुत मदद करता है। हम बात कर रहे है लोगन फल की इस फल को बहुत ही ताकतवर और बलशाली माना जाता है।
लोगन फल के फायदे
लोगन फल एंटीऑक्सीडेंट गुणों से भरपूर होता है लौंगन फल रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है लोगन फल शरीर को कई तरह के इंफेक्शन से सुरक्षित रखता है। इस फल के सेवन से रात में नींद भी सुकून भरी और गहरी आती है। इसमें पाए जाने वाले पोषिक गुण कैल्शियम, आयरन, मैग्नीशियम, फॉस्फोरस, पोटेशियम और सोडियम से भरपूर होते है। लोगन फल बिल्कुल लीची जैसा होता है और बेहद ही रसीला फल है।
लोगन फल के उपयोग
लोगन फल का उपयोग सेहत के लिए बहुत अच्छा होता है इस फल का शर्बत बनाया जाता है जो की स्वाद में बहुत अच्छा होता है इस फल के छिलके को छीलकर सेवन करना होता है। लोगन फल सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है। ये फल एकदम रस भरा फल होता है। इस फल को खाने से इम्यूनिटी तेज़ी से बढ़ती है।