पैसों का पेड़ है ये पौधा आपको पलभर में बना देगा धनवान, घर के कोने में कबाड़ में पड़े गमले में भी लगा लिया तो चमक जाएगी आपकी किस्मत

पैसों का पेड़ है ये पौधा आपको पलभर में बना देगा धनवान, घर के कोने में कबाड़ में पड़े गमले में भी लगा लिया तो चमक जाएगी आपकी किस्मत दुनिया में कई ऐसे पौधे होते हैं जिनसे हम अच्छी कमाई करके पैसा कमा सकते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं की एक ऐसा पौधा बी है जिसके साथ आपको कोई भी काम करने की जरूरत नहीं है ये आपके घर पैसा ऐसे ही चुम्बक की तरह खींच लाएगा। हम बात कर रहे हैं जेड प्लांट की ये पौधा इतना चमत्कारी माना जाता है की इसको घर में लगाने से पैसा खुद चलकर आपके घर में आएगा। इस पौधे को बहुत ही शक्तिशाली माना जाता है। जिस कारण आज कल लोग इसे घर में लगाना बहुत ही शुभ मान रहे हैं।

पैसों का पेड़ है ये पौधा आपको पलभर में बना देगा धनवान, घर के कोने में कबाड़ में पड़े गमले में भी लगा लिया तो चमक जाएगी आपकी किस्मत

यह भी पढ़ें सर्दियों में खायें ये हरा साग कभी कम नहीं होगी इम्यूनिटी, अमीनो एसिड फाइबर से है भरपूर, जानिए कौन-सा है ये साग

शुभ माना जाता है जेड प्लांट

जेड प्लांट को घर में रखना बहुत ही शुभ माना जाता है कहा जाता है की इसे घर में लगाने से देवी लक्ष्मी खुद ही आपके घर चलकर आती है जिस कारण लोग इसे अपने घर में लगाना बहुत ही ज्यादा पसंद करते हैं ये धन आकर्षित करने के साथ-साथ घर की शोभा भी बढ़ाते हैं। लेकिन इन्हे घर पर वास्तु के हिसाब से लगाने पर ये बहुत ही ज्यादा फायदा पहुंचाते हैं। इसको गुड लक ट्री के नाम से भी जाना जाता है। लेकिन इन्हे घर में लगाने के भी कुछ नियम होते हैं जिनका पालन कर आप भी जल्द ही अमीर बन सकते हैं। आइये जानते हैं क्या है ये नियम।

जानिए घर में लगाने के विशेष नियम

जेड प्लांट को वास्तु के हिसाब से ही लगाना अच्छा माना जाता है ताकि ये आपकी तरक्की के द्वार खोल सके। भाग्य को चमकाने और धन को आकर्षित करने हेतु ये पौधा बहुत ही अच्छा माना जाता है। ये पौधा घर में सकारात्मक ऊर्जा बनाये रखने में भी सहायता करता है। इस पौधे को घर के मुख्य द्वार के पर या हॉल की दक्षिण-पूर्व दिशा में घर के अंदर रखेंगे तो ये आपके घर में धन को तेजी से आकर्षित करने में सहयता करता है। दक्षिण-पूर्व दिशा में शुक्र ग्रह का शासन होता है जिस कारण ये आपके घर में धन और समृद्धि बढ़ाता है।

पैसों का पेड़ है ये पौधा आपको पलभर में बना देगा धनवान, घर के कोने में कबाड़ में पड़े गमले में भी लगा लिया तो चमक जाएगी आपकी किस्मत

ध्यान रखें ये आवश्यक बातें

वास्तु के अनुसार इस प्लांट को कभी भी बाथरूम या बैडरूम में नहीं रखना चाहिए इससे आपको नकारात्मक प्रभाव देखने को मिल सकते हैं। और इसको कभी भी 3 फीट की ऊंचाई से ज्यादा नहीं बढ़ने देना चाहिए। ध्यान रहे की इसे किसी भी ऐसी जगह पर ना रखें जहाँ स्वछता ना हो ऐसा करने से माँ लश्मी रुष्ठ हो सकती है। इसे हमेशा ऐसी जगह पर रखने जहाँ सूरज की रौशनी सीधी आती हो ताकि ये आपके घर की नकारात्मक ऊर्जा को बाहर निकाल सके।

यह भी पढ़ें शरीर का डॉक्टर है ये अनोखा फल लेकिन बीज होते हैं जहर से भरपूर भूल से भी खा लिए तो जा सकती है आपकी जान….सेवन से पहले जान लें ये बातें

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now