सिर्फ 25 रु में बना दी खटिया कार, इस शख्स के जुगाड़ से फटी रह गई सबकी आँखे, जाने इस कार के कई फायदे

सिर्फ 25 रु में बना दी खटिया कार, इस शख्स के जुगाड़ से फटी रह गई सबकी आँखे, जाने इस कार के कई फायदे। एक बन्दे ने गजब का जुगाड़ लगाकर बना दी धांसू कार, जिसके फायदे है हजार, आइये जाने कैसे बनाई इतने कम निवेश में कमाल की खटिया कार।

खटिया कार ने मचाया धमाल

आजकल जुगाड़ से लोग क्या कुछ नहीं बना रहे है। यहां तक की कई लोग जुगाड़ से वर्ल्ड रिकॉर्ड और गिनीज बुक में अपना नाम लिखा रहे है। इस लिए अगर कुछ करने की चाह हो तो इंसान बिना किसी सुविधा-साधन के भी नाम रोशन कर लेता है। इस तरह आज हम एक ऐसे शख्स के बारें में जानेंगे जिन्होंने जुगाड़ से एक खटिया कार बनाई है।

दरअसल यह शख्स मध्य प्रदेश के रहने वाले है। जिनका नाम पवन ओझा है। यह अपने कलाकारी के वजह से आजकल सोशल मीडिया पर छाये हुए है। जिसके वजह से ही आज हम इनकी चर्चा कर रहे है। आइये जाने इन्होने कैसे बनाई खटिया कार।

सिर्फ 25 रु में बना दी खटिया कार, इस शख्स के जुगाड़ से फटी रह गई सबकी आँखे, जाने इस कार के कई फायदे

यह भी पढ़े- Jugaad Video: शख्स ने शानदार देसी जुगाड़ लगाकर पंखे की मोटर CCTV को बना दिया घूमने वाला कैमरा, लोगो ने कहा क्या कमाल का जुगाड़ लगाया भाई…

कैसे बनी खटिया कार

हम जिस शख्स की बात कर रहे, इन्होने पहले भी इस तरह की काम की जुगाड़ से चीजे बनाई है। यानि कि इनका दिमाग इस सब में बहुत तेज चलता है। इसी लिए इन्होने इस कार को बनाया है। इसी बनाने के पीछे उनका एक मकसद महंगे पेट्रोल से पीछा छुड़ाना भी है। जिसके लिए उन्होंने इसमें एक बैटरी लगाई जो सूरज की रोशनी से चार्ज होती है। इस तरह यह सोलर पैनल से चलने वाली कार है। यानी कि इस कार के कई फायदें है। आइये जाने एक किसान को इससे क्या-क्या लाभ होगा।

सिर्फ 25 रु में बना दी खटिया कार, इस शख्स के जुगाड़ से फटी रह गई सबकी आँखे, जाने इस कार के कई फायदे

किसान को इस खटिया कार से कई फायदे

इस खटिया कार से एक किसान को कई फायदे है। पहली बात तो यह धूप से चार्ज होकर चलेगी। इसके बाद इसमें बहुत सारा समान किसान ढो सकता है। साथ ही इसमें करीब 5 लोग आराम से बैठ सकते है। इसके आलावा इसमें किसान अगर चाहे तो सो भी सकता है। जिससे किसान को आराम करने के लिए भी अच्छी जगह मिल जायेगी। इसी लिए इसमें शख्स ने एक पंखा भी लगा रखा है। वहीं इसमें लाइट भी लगी हुई है। जिससे रोशनी की दिक्क्त नहीं है।

यह भी पढ़े- 10 रु में कोयले से भी काली कढ़ाही चमक जायेगी, और दिखेगी बिल्कुल नई जैसी, जानिए कैसे

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now