नॉन-स्टॉप चलेंगे पंखा-TV, बिजली रहे चाहे नहीं, ये Mini Generator देंगे गर्मी से राहत, जानिये कीमत और खासियत

नॉन-स्टॉप चलेंगे पंखा-TV, बिजली रहे चाहे नहीं, ये Mini Generator देंगे गर्मी से राहत, जानिये कीमत और खासियत। फिर नहीं होगी बिजली जाने की दिक्क्त।

बिजली कटने के बाद ये जेनरेटर आएंगे काम

इस समय भयंकर गर्मी पड़ रही है। जिससे बिजली भी बार-बार कट रही है। क्योंकि लोड बढ़ता जा रहा है। ज्यादातर घरों में एसी फ्रिज कूलर पंखे आदि चल रहे हैं। साथ ही साथ बाहर इतनी तेज गर्मी होने के कारण बिजली के खंभे में भी आग लग जा रही है। ऐसे में लंबे समय के लिए बिजली कट जा रही है।

लेकिन इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए सोलर पावर जनरेटर ले सकते हैं। इस समय बाजार में यह छाया हुआ है। यह साइज में भी इतना छोटा है कि आप इसे आसानी से अपने हाथों से उठाकर कहीं पर भी ले जा सकते हैं। घर के किसी कोने में भी रखकर इसका इस्तेमाल कर सकते हैं चलिए जानते हैं इसका नाम कीमत और खासियत।

नॉन-स्टॉप चलेंगे पंखा-TV, बिजली रहे चाहे नहीं, ये Mini Generator देंगे गर्मी से राहत, जानिये कीमत और खासियत

यह भी पढ़े- ना पंखा, ना कूलर-AC, ये है स्मार्ट ग्लास, मिनटों में घर करेगा ठंडा और गर्म, जानिये कैसे काम करेगा ये स्मार्ट ग्लास

शानदार पोर्टेबल जेनरेटर

नीचे लिखे बिंदुओं के अनुसार जानें इस जेनरेटर के बारें में।

  • यह बड़े काम का शानदार पोर्टेबल जेनरेटर है।
  • इसका नाम पोर्टेबल पावर स्टेशन 300W यानी की पीक 600W, GRECELL 288Wh सोलर जेनरेटर है।
  • इसमें ग्राहकों 60W USB-C PD आउटपुट मिल रहा है।
  • यह 10V शुद्ध साइन वेव एसी आउटलेट बैकअप देता है।
  • इस जेनरेटर में लिथियम बैटरी लगी है। जिससे यह चलता है।
  • यह पंखा, टीवी और बल्ब आदि जैसे कई डिवाइसेज को घंटो तक पावर देने की क्षमता रखता है। चलिए जानते है इसकी कीमत क्या है।

इस जेनरेटर की कीमत

अगर आपको इस जेनरेटर के फीचर्स पसंद आये है और आप इसे अपने घर लाना चाहते है तो घर बैठे हो आर्डर कर सकते है। यह जेनरेटर फ़िलहाल 24,990 रु में मिल रहा है। यह कीमत सेल या ऑफर के समय कम भी हो जाती है। लेकिन अभी कड़ाके की गर्मी पड़ रही और बिजली की समस्या भी है तो इसकी डिमांड ज्यादा है।

यह भी पढ़े- नौतपा में आपके साथ चलेगा यह चमत्कारी AC, घर में हो जाएगी बर्फ की बारिश, जानिए इस चलता फिरता AC की कीमत

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now