ये शानदार Auto Riksha मचा रहा है सड़कों पर धमाल, ऑटो चालक ने मोडिफाइड करवाकर दिया लग्ज़री कार जैसा लुक देखें Video हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऑटो रिक्शा का वीडियो वायरल हो रहा है। इस ऑटो रिक्शा की ख़ास बात है कि इसे इस तरह से मॉडिफाइड किया गया है जिससे इसका लुक पूरा ही बदल गया है। इस रिक्शा में कई तरह की खास सुविधाएँ दी गयी हैं जिससे साफ पता लगता है की शख्स ने ऑटो पर अच्छी रकम खर्च की है।

ऑटो में है बेहतरीन सुविधा
इस ऑटो में लग्ज़री दिखने वाली सीटें लगायी गई है, जिसका कुशन ऐसा है कि आपको आरामदायक सफ़र का एहसास हो जिससे आपका सफर आसान हो जाये। इंटीरियर में चमक-धमक बनाए रखने के लिए एंबिएंट लाइटिंग भी लगायी गई है। चालक ने आगे की तरफ़ एक टचस्क्रीन डिस्प्ले भी लगाया है। जिससे चालक आसानी से पीछे की ओर नजर रख सके। ऑटो में एक ट्रे टेबल दी गई है, जिस पर यात्री अपना सामान रख सकते हैं। पीछे बैठे यात्रियों के लिए अलग से एक पंखा भी लगाया गया है। जो की ऑटो को सबसे अलग लुक दे रहा है।
देखें वीडियो
वीडियो में मिले काफी लाइक्स
अभी तक इस वीडियो को काफी लाइक्स और कमैंट्स मिल चुके हैं। इस वीडियो को माइक्रो ब्लॉगिंग साइट Twitter पर ‘अजित सहानी’ (@ajithkumar1995a) ने पोस्ट किया। वीडियो के साथ उन्होंने लिखा, ‘ हैल्लो बेंगलुरु… कितना शानदार और सुंदर ऑटो है। इस ऑटो को देख लोग इसकी तारीफ करते थक नहीं रहे। जिससे ये ऑटो सोशल मीडिया पर काफी फेमस हो गया है।