धरती का ऐसा फल जो सिर्फ एक महीने ही मिलता है, वजन को करे टाटा, खूबसूरती को करे आमंत्रित, जाने इस फल के फायदे और नाम
धरती का ऐसा फल जो सिर्फ एक महीने मिलता है
आज आपके लिए एक ऐसा फल लेकर आए है जो की आपको कई तरह के फायदे देगा पर अगर आपका वजन बड़ा है तो आपका वजह भी कम करेगा जैसा की आपको बता दे की इस फल का नाम राजस्थान के बेर है इस फल का नाम। चलिए जानते है की इस फल और क्या क्या है फायदे।
जानिए इस फल फायदे
- प्रतिरक्षा प्रणाली को बढ़ाए बेर का उपयोग प्रतिरक्षा प्रणाली को बेहतर करने के लिए किया जा सकता है।
- हड्डियों की मजबूती बेर खाने के फायदे में हड्डी स्वास्थ्य भी शामिल है।
- वजन करे नियंत्रित
- रक्त प्रवाह
- कैंसर की रोकथाम के लिए
- अनिद्रा का इलाज
- हृदय स्वास्थ्य
- पाचन तंत्र और कब्ज

बेर की खेती
इस फल की खेती करने के लिए आपको सबसे पहले बेर खेती ऊष्ण व उपोष्ण जलवायु में आसानी से की जा सकती है क्योकि इसमें कम पानी व सूखे से लड़ने की विशेष क्षमता होती है। बेर में वानस्पतिक बढ़वार बारिश के दौरान व फूल बारिश के आखिर में आते है और फल बारिश की जमीन में नमी के कम होने और तापमान बढ़ने से पहले ही पक जाते है।
कितना होगा मुनाफा
बेर की कीमत बाजार में आपको 70 से 80 रूपये किलो है। अगर आप बाजार में बेर को सीधे बेचने में अभ्यास रखते हैं तो आपका 1 किलो बेर 60 रूपये किलो के हिसाब से बिक सकते है। एक एकड़ के 300 से 350 पेड़ से आप एक सीजन में ही 10 से 11 लाख कमा सकते हैं राजस्थान की रेतीली जमीन में थाई एप्पल के मीठे बेर किसानों की किस्मत बदल रहे हैं। कीजिये आप भी इस फल की खेती और कमाए लाखों।