बाथरूम के गंदे से गंदे नल और शावर को चुटकियों में चमका देगा ये घरेलू नुस्खा, एकदम चमचमाने लगेंगे नल और शावर, जानिए पूरी प्रोसेस अक्सर बाथरूम और किचन के नलों में पानी की परत और जंग लगने लग जाती है जिससे बहुत गंदा दिखाई देने लगता है और कीटाणु होने लगते है इस घरेलू नुस्खे को इस्तेमाल करने से एकदम चमकने लगेगा नल और शावर बहुत फायदेमंद घरेलू नुस्खा है।
घरेलू नुस्खा
इस घरेलू नुस्खे से बाथरूम और किचन के नल और शावर एकदम नये जैसे चमचमाने लेगंगे। घरेलू नुस्खे को तैयार करने के लिए किचन में रखे हुए कुछ समान जैसे की विनेगर,बेकिंग सोडा,नींबू का रस,आटा इन सब को एक कटोरी में लेकर इसका मिश्रण तैयार कर लें।
कैसे उपयोग करें
नल और शावर को नये जैसा चमचमाने के लिए जो घरेलू नुस्खे का पेस्ट तैयार किया था उसे नल और शावर पर अच्छे तरह से ब्रश की मदद से रगड़े और कुछ देर बाद गरम पानी से साफ कर लें। जंग को साफ करने के एल्यूमीनियम फॉइल का इस्तेमाल बहुत अच्छा होता है। ऐसा करने से नल और शावर साफ हो जाते है।