आलू जैसा दिखने वाला ये फल आपको रातों-रात बना सकता है लाखों का मालिक, जानिए क्या है कौन-सा है फल

आलू जैसा दिखने वाला ये फल आपको रातों-रात बना सकता है लाखों का मालिक, जानिए क्या है कौन-सा है फल हम आज आपको एक ऐसे फल के बारे में बताने जा रहे है जिसकी खेती करके आप रातों-रात लखपति बन सकते है और आपके घर में कभी नहीं होगी पैसों की कमी इस फल की डिमांड मार्केट में काफी ज्यादा रहती है। आइये जानते है इस फल के बारे में।

जानिए कैसे करें खेती
हम एक ऐसे फल के बारे में बात कर रहे है जिसकी खेती करके आपको काफी मुनाफा होगा और आप पैसे गिनते-गिनते थक जायेंगे। इस फल का नाम चीकू है, चीकू की खेती आप बड़ी आसानी से कर सकते है और आप का ज्यादा से ज्यादा मुनाफा भी कमा सकते हैं। इसकी खेती बलुई मिट्टी और दामोट मिट्टी में अच्छी होती है इसका PH मान 5.8 से 8 होना चाहिए, इससे चीकू की पैदावार अच्छी रहेगी। इसके लिए खेत की गहरी जुताई करें और उचित मिट्टी की तैयारी के लिए रोटावेटर का प्रयोग करें। और फल तब तक न तोड़े जब तक वे पूरी तरह से पके न हो ।
चीकू खाने के फायदे
चीकू में डाइटरी फाइबर की मात्रा ज्यादातर होती है जिस कारण ये पाचनतंत्र में मदद करता है। इसमें विटामिन C और कॉपर की मात्रा अधिक होने के कारण इम्यूनिटी में मदद करता है और स्किन के लिए भी अच्छा होता है और अधिक मात्रा में चीकू का सेवन हानिकारक भी होता है। रात को चीकू न खाये इसमें शुगर की मात्रा अधिक होती है और आपको अपच की परेशानी हो सकती है।

कितना हो सकता है मुनाफा
चीकू की खेती से आपको कम लागत में काफी हद तक मुनाफा हो सकता है अगर आप एक एकड़ में चीकू लगते है तो कम से कम 10 से 15 टन की पैदावार होगी और चीकू की डिमांड मार्केट में बनी रहती है जिससे आपका मुनाफा लाखों में होगा। और आप लखपति बन जाएंगे।