इस फूल में है विटामिन-मिनरल्स का खजाना, हर किसी को बना देता है अपना दीवाना और बिमारियों को कर देता है छूमंतर, जाने नाम और काम।
इस फूल में है विटामिन-मिनरल्स का खजाना
इस फूल में बहुत ज्यादा पोषक तत्वों के गुण भरपूर मात्रा में मौजूद होते है इसलिए इस फूल को कई स्वादिष्ट व्यंजन को बनाने में डाला जाता है। इस फूल के सेवन से सेहत को खतरनाक बीमारियां छू भी नहीं पाती है। इस फूल में पौष्टिकता का खजाना होता है इसके सेवन से सेहत एकदम तंदुरस्त और रोगों से मुक्त रहती है। इस फूल में कई बिमारियों का इलाज मौजूद होता है इसलिए इसका इस्तेमाल आयुर्वेद में भी किया जाता है। हम बात कर रहे है चक्र फूल की चक्र फूल बहुत लाभकारी फूल होता है।
चक्र फूल के फायदे
चक्र फूल कैंसर, हार्ट डिज़ीज़ और डायबिटीज़ जैसी खतरनाक बीमारियों का खतरा कम करने में बहुत ज्यादा फ़ायदेमदं साबित होता है। चक्र फूल में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट गुण सेहत के लिए बहुत ज्यादा फायदे के होता है। ये फूल शरीर में इम्यूनिटी पावर को मज़बूत बनाता है। चक्र फूल में पेट फूलने, गैस और अपच जैसी समस्याओं से राहत दिलाने का बहुत अच्छा उपाय मौजूद होता है चक्र फूल में पाए जाने वाले पोषक तत्वों के गुण विटामिन C, फाइबर, कैल्शियम, पोटैशियम, मैग्नेशियम, आयरन, जिंक, प्रोटीन और विटामिन B6 जैसे तत्वों का बहुत अच्छा स्रोत भरपूर होता है।
कैसे करें उपयोग
चक्र फूल का उपयोग ज्यादा तर खाना बनाने में किया जाता है। चक्र फूल को पानी में डालकर कुछ देर रख कर फिर इसका पानी पीने से जोड़ों के दर्द से बहुत ज्यादा आराम मिलता है। चक्र फूल का पानी फंगल इंफ़ेक्शन को दूर करता है। चक्र फूल का पानी गले में दर्द और सीने में जकड़न की समस्या को भी दूर करने में बहुत उपयोगी और असरदार साबित होता है। चक्र फूल का चूर्ण बनाकर भी रख सकते है और पानी में मिलाकर सेवन कर सकते है ऐसा करने से सेहत में बहुत लाभ देखने को मिलते है।