धरती का ये मुर्दा फूल, जिससे आती है मांस जैसी सड़ी हुई गंध, और खिलता है 10 साल में एक बार, जानिए कहाँ मिलता है ये फूल ये फूल टाइटन को दुनिया में मुर्दा फूल के नाम से भी जाना जाता है। इससे सड़े हुए मांस की गंध आती है और इसका मूल स्थान इंडोनेशिया में है इसे दुनिया का सबसे बदबूदार फूल कहा जाता है। जब ये फूल खिलता है।

जंगली फूल
बासेल वनस्पति उद्यान को उम्मीद है कि दो मीटर यानी 6.6 फुट ऊँचे इस फूल के मुरझाने से पहले इसे कोई दस हज़ार लोग देख चुके होंगे वैसे ये जंगलों में भी यदाकदा ही खिलता है।

इस फूल की रोचक कहानी
आपको बता दे इस मुर्दा फूल बीते पांच साल में पहली बार खिला था। जापान की क्योडो न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक जिंदाइ बटैनिकल गार्डन ने इसे देखने आने वालों के लिए खास इंतजाम किया है क्योंकि टाइटन केवल एक या 2 दिन के लिए ही खिलता।