गर्मी के मौसम तगड़ी कमाई कराएगी ये फसल, तिजोरी कभी खाली नहीं हो पाएगी, जाने इस फसल का नाम आज जिस फसल की हम बात कर रहे है उस फसल का नाम चावल की खेती भारत से लेकर हर एक जगह पर चावल को खाना बेहद पसंद करता है अगर आप इस फसल की खेती को अपनाते है तो आप कई गुना पैसा कमा सकते है।
जानिए कैसे की जाती है चावल की खेती
चावल की खेती समुद्र तल से 3000 मीटर ऊंचाई तक एवं 8 से 36 डिग्री उत्तर अक्षांश तक होती है। चावल की फसल को एक गर्म और नम जलवायु की जरूरत है फसल के अच्छे उत्पादन के लिए अवधि के दौरान आवश्यक औसत तापमान 22 से 42 0C होना चाहिए। जिससे चावल का जीवन में कोई दिक्कत ना आए। इसके फसल को तैयार होने में करीबन 1 साल का समय लगता है और आपको ये भी बता दे की चावल का एक दाना 25 दिन में तैयार होता है।
कितनी होगी कमाई
अगर चावल की कीमत की बात की जाये तो बाजार में चावल के ब्रांड के हिसाब से चावल की कीमत रखी जाती है जैसे की बासमती चावल की कीमत 32 रूपये किलो है वैसे हर चावल की कीमत अलग अलग होती है अगर आप चावल की खेती करते है तो आपको काफी अच्छा खासा मुनाफा देखने को मिलेगा। आप चावल की खेती एक से दो एकड़ में भी करते है तो आपको कई गुना मुनाफा देखने को मिलेगा। और आपको एक से दो एकड़ में करीबन लाखों का मुनाफा देखने को मिलेगा।