मात्र 500 रुपये प्रति महीने के खर्चे पर चलेगी TATA NANO की तरह दिखने वाली ये कार, देखिये कौन सी है वो कार

मात्र 500 रुपये प्रति महीने के खर्चे पर चलेगी TATA NANO की तरह दिखने वाली ये कार, देखिये कौन सी है वो कार यह कार एक इलेक्ट्रिक कार है जिसे अप्रैल के अंत में लांच किया गया था। दरअसल हम जिस कार की बात कर रहे हैं उस कार का नाम है MG Comet EV इस कार की बुकिंग 15 मई से 11000 रूपये के टोकन राशि के साथ शुरू हुई थी। वहीँ इस कंपनी ने अपनी कार को कुछ चुनिंदा शहरो में डिलीवरी भी शुरू कर दी थी।

मात्र 500 रुपये प्रति महीने के खर्चे पर चलेगी TATA NANO की तरह दिखने वाली ये कार, देखिये कौन सी है वो कार

यह भी पढ़ें Electric Bike: 344 किमी की शानदार रेंज के साथ भारत में लॉंन्च हुई ये इलेक्ट्रिक बाइक मचाएगी तहलका, देखिये इस बाइक के दमदार फीचर्स

शानदार बैटरी और दमदार इंजन्स

MG Comet EV कार की बैटरी की बात की जाये तो इसकी बैटरी 17.3 KWh की है। इस बैटरी की वजह से यह कार एक बार फुल चार्जिंग में 230 किमी की शानदार रेंज देती है। कंपनी ने इस कार में रिअर- एक्सेल- माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर का इस्तेमाल किया है जो 43 PS की पावर और 110 Nm का टॉर्क पावर उत्पन्न करता है। यह इलेक्ट्रिक कार 3.3 KW की AC चार्जिंग को सपोर्ट करती है जिससे बैटरी को फुल चार्ज होने पर 7 घंटे का समय लगता है। और कंपनी का दावा है की इस कार को मात्र 500 रुपये के खर्च में चलाया जा सकता है।

MG Comet के दमदार फीचर्स

MG Comet EV को केवल ग्रामीण इलाको को लेकर नहीं उतारा गया है बल्कि इस कार को शहर के हिसाब से डेवेलोप किया गया है। इस छोटी से कार में कई सारे फीचर्स दिए गए हैं जैसे की 10.25 इंच का स्क्रीन सेटअप, मैन्युअल AC, स्टेयरिंग माउंटेड कण्ट्रोल और कनेक्टेड कार की तकनीके भी शामिल हैं। इस कार में आगे दो एयर बैग का सिस्टम दिया गया है। और इसमें इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी कण्ट्रोल सिस्टम भी है। डायनामिक गाइडलाइन्स के हिसाब से पार्किंग कैमरा और रियर पार्किंग सेंसर भी दिया गया है जोकि सुरक्षा के हिसाब से बहुत बढ़िया फीचर्स हैं।

मात्र 500 रुपये प्रति महीने के खर्चे पर चलेगी TATA NANO की तरह दिखने वाली ये कार, देखिये कौन सी है वो कार

क्या है कीमत

MG Comet EV को तीन वैरिएंट्स में उतारा गया है जो की प्ले और प्ले प्लस हैं जिनकी कीमत क्रमशः 7.98 लाख रुपये और 9.98 लाख रुपये है। यह कीमत पहले 5000 ग्राहकों के लिए थी। हलाकि MG Comet EV का कोई दुसरा चैलेंजर नहीं है इसलिए यह कार भारत के ग्राहकों को सही दाम पर मिल जाएगी। यह कंपनी अपने कार को सबसे सस्ते कीमत में बेच रही है।

यह भी पढ़ें Portable Fan : सिर्फ 1000 रूपये में खरीद सकते हैं इस छोटू पोर्टेबल फैन को, अपने साथ कहीं भी ले जाइये इस फैन को

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now