एक बल्ब करेगा इन्वर्टर की छुट्टी, बिजली के बिना देगा रोशनी, बिजली रहे चाहे जाए, घर में नहीं होगा अँधेरा। आज हम एक कमाल के बल्ब के बारें में जानेंगे। जिससे बिजली जाने के बाद भी घर में अँधेरा नहीं होगा।
एक बल्ब करेगा इन्वर्टर की छुट्टी
सिर्फ एक बल्ब लगाकर भी बिजली जाने के बाद घर में रोशनी की जा सकती है। जैसे कि बिजली जाने की समस्या तो हर मौसम में बनी रहती है। जिससे अगर छुटकारा पाने चाहते हैं तो महंगे ऑप्शन में है इनवर्टर या सोलर पैनल। लेकिन यह दोनों ही महंगे ऑप्शन है। इस लिए आज हम एक ‘सस्ता ऑप्शन’ लेकर आए हैं। जिसमें आपको सिर्फ एक बल्ब लगाकर बिजली जाने की समस्या से राहत मिल सकती है। चलिए जानें यह कौन-सा है और यह बिना बिजली के कैसे जलता है।
Rechargeable LED Bulb
ज्यादातर लोग घरों में एलईडी बल्ब का इस्तेमाल करते हैं। जो बिजली जाने के बाद भी बंद हो जाते हैं। लेकिन आज हम जिस एलईडी बल्ब की बात कर रहे है। वह एक रिचार्जेबल एलइडी बल्ब है। जिसमें एक इनबिल्ट बैट्री होती है, और इस बैटरी की वजह से जब बिजली रहती है, तो यह चार्ज हो जाता है। फिर बिजली कटने के बाद यह जलने लगता है। आइये जाने यह कितने घंटे तक बिजली जाने के बाद भी चल सकता है और इसकी बैटरी कितनी ताकतवर होती है।
रिचार्जेबल एलईडी बल्ब की खासियत
इस रिचार्जेबल एलईडी बल्ब की बात करें तो यह समान्य एलईडी बल्ब से बहुत ही ज्यादा के फायदे वाला हैं। हाँ इसकी कीमत उससे ज्यादा हो सकती है, क्योंकि यह बिजली के कटने के बाद भी चलता है। जिसमें यह बिजली जाने के बाद करीब 4 घंटे तक चल सकता है। जिसके लिए इसमें लिथियम आयन बैटरी होती है। जिसे फुल चार्ज होने में 8 से 10 घंटे का समय लग जाता है। इस तरह यह 12 वाट का इनवर्टर एमरजैंसी एलइडी बल्ब है। जिसे आप इतने समय तक चालू करके चार्ज कर सकते हैं।