ये काली सब्जी बिकती है 2 हजार रुपए किलो, इसकी खेती होगी छप्पड़फाड़ कमाई की भर तिजोरियां, जानिए कैसे करे खेती आज हम आपको बता ने जा रहे है एक ऐसी काली सब्जी के बारे में जिसकी खेती आपके लिए मुनाफेदार साबित होगी। हम आपको बता दे की ये सब्जी बाजार में काफी महंगी बिकती है इस सब्जी का नाम काली गाजर है जैसा की आप सब अब तक आम गाजर की खेती करते आ रहे है लेकिन अब करें ये काली गाजर की खेती। तो आइये जानते है खेती की पूरी प्रोसेस।

कैसे करें काली गाजर की खेती
हम आपको बता दे की काली गाजर की खेती करने के लिए आपको सबसे पहले काली गाजर के बीजों को आधा इंच गहराई में रोपें और 10 इंच गहरे गमले चुनें जो जितना संभव हो उतना चौड़ा हो। अपने पौधे की जड़ वृद्धि को प्रोत्साहित करने के लिए, ऐसे उर्वरक चुनें जिनमें फॉस्फोरस और पोटेशियम की मात्रा अधिक हो। मिट्टी को थोड़ा नम रखने के लिए नियमित रूप से और समान रूप से पानी दें और मिट्टी को कभी भी पूरी तरह सूखने न दें। जिससे की आपकी खेती भी अच्छी खासी होगी।

कितना होगा मुनाफा
हम आपको बता दे की काली गाजर की खेती से आपको बेहद मुनाफा होने वाला है जैसा की लाल गाजर से अधिक काली गाजर की डिमांड होती है और इसकी कीमत बाजार में 500 से 1 हजार तक है. अगर आपक एक एकड़ में भी काली गाजर की खेती करते है तो आपको कम से कम 10 से 15 लाख तक का मुनाफा होगा।