ये अद्भुत पेड़ किसानों के लिए नहीं है किसी वरदान से कम, इस तकनीक से गेहूं और धान की फसल की मेड़ पर लगाकर करें जबरदस्त कमाई…

ये अद्भुत पेड़ किसानों के लिए नहीं है किसी वरदान से कम, इस तकनीक से गेहूं और धान की फसल की मेड़ पर लगाकर करें जबरदस्त कमाई… अगर आप भी खेती के माध्यम से बंपर कमाई चाहते है तो इस शानदार तकनीक से आप गेंहूं और धान की फसल के साथ मेड पर इस पेड़ को लगाने से कुछ ही महीनों में बेहतरीन मुनाफा कमा सकते है, ये पेड़ काफी चीजों को बनाने में उपयोग किया जाता है जिस वजह से बाजार में इसकी कीमत भी बेहतरीन है।

पेड़ लगाकर करें जबरदस्त कमाई
दरसल इस पेड़ का नाम पॉपुलर पेड़ है, गेहूं और धान की फसल के साथ मेड़ पर इस पेड़ को लगाने से किसान बहुत पैसे कमा सकते है जिससे उनकी आर्थिक स्थिति में भी काफी अच्छे परिवर्तन आ सकते है।इस पेड़ को लगाने में आपको ज्यादा श्रम भी नहीं लगाना होगा। ये पेड़ गेहूं धान की फसल के साथ आसानी से लगा सकते है ये आपके श्रम और समय दोनों की बचत कर बहुत ही कम लगत में आपका तगड़ा मुनाफा करायेगा।
इस तकनीक से करें पॉपुलर पेड़ की खेती
इस पेड़ की खेती करने के लिए आपको दोमट उपजाऊ मिट्टी की आवश्यकता होगी जिसका ph मान 7.5 होना चाहिए जिससे आपकी फसल को कोई नुकसान नहीं पहुँचे इसकी बुवाई के लिए 10 से 15 डिग्री तापमान रहना चाहिए अधिकतम 40 डिग्री और न्यूनतम10 डिग्री तापमान पर पॉपुलर पेड़ों की ग्रोथ अच्छी होती है पॉपुलर के पौधों को 4-5 मीटर की दूरी पर लगाया जाना चाहिए 1 एकड़ में इस तरह करीब 475 पौधे लगाए जा सकते हैं, पॉपुलर के पौधों में सामान्य सिंचाई की जाती जिससे आपकी फसल अच्छी विकसित हो सके।

कई चीजों में किया जाता है उपयोग
पॉपुलर एक ऐसा पेड़ है जिसका उपयोग अन्य पेड़ो से ज्यादा किया जाता है, इसकी लकड़ी और छाल का उपयोग प्लाइवुड, बोर्ड, माचिस की तीली बनाने के साथ-साथ खेलकूद की चीजों और पेंसिल बनाने के लिए भी किया जाता है पॉपुलर पेड़ों के लकड़ियों की कीमत 700 से 800 रुपये प्रति क्विंटल है इस पेड़ का इस्तेमाल पेपर को बनाने में, हल्की प्लाईवुड, चॉप स्टिक्स, बॉक्सेस, माचिस जैसी अन्य उपयोगी चीजे भी बनायी जाती है इन चीजों की बाजार में लोग बहुत डिमांड करते है इसलिए आप गेहूं धान के साथ इस पेड़ को लगाकर जबरदस्त कमाई कर सकते है।