भीषण गर्मी में गरीबों का AC बना ये सस्ता Air Cooler, मिनटों में कमरा होंगे ठंडा, जानें इस कूलर की कीमत और खासियत। जिससे गर्मी में मिल सके कम दाम के कूलर से राहत।
भीषण गर्मी में गरीबों का AC बना ये Cooler
इस समय भयंकर गर्मी पड़ रही है। वहीं कुछ ही दिनों में नौतपा भी लगने वाला है। जिससे पंखे या फिर पुराने कूलर में तो गुजारा नहीं होने वाला। इसलिए कुछ लोगों को अभी भी नए कूलर की तलाश है। इसलिए आज हम एक सस्ते कूलर के बारे में जानने वाले हैं। जो की गर्मी से राहत देगा और यह AC को टक्कर देता है। बता दे कि इस कूलर को अभी तक हजार से भी ज्यादा ग्राहकों ने ऑनलाइन ही खरीद लिया है, तो चलिए अब जानते हैं इस कूलर का नाम और कीमत।
Kenstar 27 L Room/Personal Air Cooler
यह केनस्टार 27 एल रूम/पर्सनल एयर कूलर है। इसकी खासियत की बात करें तो इसमें बढ़िया पानी की टंकी की क्षमता मिल रही है। जिसमें आपको 20 और 27 लीटर की टैंक की क्षमता के दो ऑप्शन मिल रहे है। इनमें से कोई एक क्षमता वाला आप ले सकते हैं. इसमें तीन कूलिंग मोड भी मिल रहे हैं। जिसमें आपको बता दे कि नॉर्मल, नेचुरल और स्लीप। इस कूलर में 4-वे एयर डिफ्लेक्शन मिल रहा है। जिससे आप किसी भी दिशा में ठंडी हवा ले सकते हैं।
यह एक पोर्टेबल और कांपैक्ट एयर कूलर है। इस कूलर को आसानी से कहीं भी लेकर जा सकते हैं। इसकी पावर क्षमता 230 वोल्ट है, एयर फ्लो 2200 क्यूबिक मीटर प्रति घंटा है, स्पीड सेटिंग में तीन ऑप्शन मिल रहा है। कवरेज एरिया की बात करें तो 70 वर्गमीटर यानी की 350 वर्ग फुट के स्थान के लिए अच्छा रहेगा। तो अगर इतने एरिया का आपका कमरा है तो इसके लिए यह कूलर बेस्ट है। चलिए जानते हैं इसकी कीमत के बारे में।
Kenstar 27 L Room/Personal Air Cooler की कीमत
इस कूलर की कीमत भी बेहद कम है। जी हां आपको बता दे कि अभी यह ऑनलाइन साइट फ्लिपकार्ट पर 42% के डिस्काउंट के बाद मात्र 5759 रूपए में मिल रहा है। जबकि इसकी वास्तविक कीमत 9990 रुपए लिखी गई है। लेकिन अगर आप कम कैपेसिटी यानी की 20 लीटर वाला लेते हैं तो उसकी कीमत 5,429 है इस पर 39% का डिस्काउंट मिल रहा है।