Viral Jugaad: अब टूल और ब्रश के बिना इस 5 सेकंड की शानदार ट्रिक से डलेगा सुई में धागा, 100% करेगी काम आइये इस आर्टिकल के जरिये जानते है सुई में धागा डालने की ट्रिक।
Viral Jugaad
सोशल मीडिया पर कई अतरंगी वीडियो वायरल होते हैं जिन्हें देख हम भी चौक जाते हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर सुई में धागा डालने का जबरदस्त जुगाड़ वायरल हो रहा है। सुई में धागा डालना काफी मुश्किल काम होता है। इस काम को करने में कई लोगों की मदद लेनी पड़ती है। लेकिन आज हम इस ट्रिक के जरिए आपको बताएंगे कि आप कैसे सुई में बिना किसी मेहनत और बिना किसी की मदद लिए आसानी से धागा डाल सकते हैं। आईए देखते हैं कैसे?
सुई में धागा डालने की ट्रिक
वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कैसे एक महिला सुई में आसानी से धागा डालती हुई नजर आ रही है। उसे महिला ने हाथ में धागा रखा है और एक हाथ में सुई रखी है। धागे को अपनी हथेली पर लिया है और फिर सुई का सिरा पिरोने वाला धीरे-धीरे आगे के ऊपर रगड़ने लगी, जिससे कि धागा सिर्फ 5 सेकंड में सुई में पिरो गया। यह ट्रिक लोगों के काफी काम आई है। इस ट्रिक में ना तो किसी टूल और ना ही किसी चीज की मदद लेनी पड़ी इस ट्रिक से आसानी से सी में धागा डल गया।
देखें Video
जुगाड़ आयी लोगों के खूब काम
सोशल मीडिया की कई साइट पर इस वीडियो को शेयर किया गया है। इस वीडियो को देख लोग महिला की काफी तारीफें कर रहे हैं। साथ ही सुई में धागा डालने का ऐसा आसान तरीका लोगों ने आज तक नहीं देखा। यह तरीका लोगों के काफी काम आ रहा है जिसमें लोगों को किसी की मदद नहीं लेनी पड़ रही है और आसानी से सी में धागा डल जा रहा है। इस वीडियो को लोगों ने अपने दोस्तों और परिचितों को भी खूब शेयर किया है।