Thift Catching Light करेगी चोरों की हवा टाइट घर में घुसते ही करेगी लाइट ON कीमत है बेहद ही कम बाजार में मची है लूट हाल ही में इस लाइट को लोग काफी ज्यादा डिमांड कर रहे हैं ये लाइट बहुत ही कम कीमत में बाजार में खरीदने के लिए उपलब्ध हैं जिससे की घर मे होने वाली चोरी से बचा जा सके।
यह भी पढ़ें 2 Display वाला फोन बाजार में मचा रहा है धमाल मात्र 6700 रुपए में मिलेगी 18 दिन चलने वाली बैटरी
जानिए क्या होती है खासियत
इनकी कीमत बाजार में काफी कम है जिससे लोग इसे बहुत पसंद कर रहे हैं ऑटोमेटिक लाइट्स दो तरह की होती हैं जिनमें एक बिजली से चलती है तो वहीं दूसरी सोलर पावर से चार्ज हो जाती है। ये आपकी बिजली को भी कई गुना तक बचती हैं। बाजार में इनकी बहुत डिमांड है आज कल हर कोई घर में चोरी के दर से परेशान रहता है ऐसे में ये लाइट काफी मददगार साबित होने वाली है।
कीमत है बहुत ही कम
ये बोल्ड आटोमेटिक ऑन के फीचर्स के साथ लोगो की नजरों में छाये हुए है। अमेज़न पर Philips का मोशन सेंसर LED Bulb 500 रुपये से कम कीमत पर आता है। Halonix का 10W की क्षमता वाला बल्ब Amazon पर 326 रुपये में उपलब्ध है। वहीं Orient Electric मोशन सेंसर एनर्जी सेविंग ऑटोमैटिक 10W LED बल्ब Amazon पर 335 रुपये में उपलब्ध है ये बल्ब की कीमत इसके फीचर्स के मुकाबले काफी कम है जिससे ये बल्ब अपनी क़्वालिटी के लिए भी जानें जा रहे है।