ये लाल केले की खेती कर आएंगे आपके पास हरे-हरे नोट, बिकता है 500 रुपए दर्जन होगी पैसों की बारिश की देखकर हो जायेंगे हक्के-बक्के, जानिए खेती की पूरी प्रोसेस जैसा की आप सब आम केले की खेती कर रहे है तो आज हम आपके लिए लेकर आये है ये लाल केले की खेती जिसे कर आप हो जायेंगे मालामाल। जानिए खेती की पूरी प्रोसेस।
यह भी पढ़े इस नस्ल की गाय का पालन कर एक सप्ताह में हो जायेंगे मालामाल, देती है 70 लीटर दूध, जानिए कौनसी है नस्ल
कैसे करें लाल केले की खेती
जैसा की लाल केले की खेती करने के लिए दोमट मिट्टी अच्छी मानी जाती है लाल केले की खेती भारत के राजस्थान के रेगिस्तान में और हिमालय के कुछ बर्फीले इलाकों में नहीं हो सकती है बाकी पुरे भारत में लाल केले की खेती की जा सकती है इसकी खेती के लिए मिट्टी का PH मान 4.6 से 7.8 के बीच में होना चाहिए। जिससे की आपकी खेती भी अच्छी होगी। जिससे आपको मुनाफा भी अधिक होने वाला है।
कितनी होगी कमाई
हम आपको बता दे की ये लाल केले पीले केले से ज्यादा महंगे बिकते है और बाजार में इनकी डिमांड भी भरी ही रहती है। ये लाल केला बाजार में 500 रुपये दर्जन बिकता है। अगर आपने 1 एकड़ में भी लाल केले की खेती करते है तो आपको इससे मुनाफा ही मुनाफा होने वाला है जिसे देखकर आप भी हो जायेंगे हक्के-बक्के।