बिजली बचाने वाले यह पंखे भीषण गर्मी में देंगे ठंडी हवा, कमरे की सुंदरता में लगा देंगे चार-चाँद, देखिये 5 पंखे। जिससे चुन सके अपने बजट और जरूरत के अनुसार सही पंखा।
बिजली बचाने वाले पंखे
गर्मियों में बिजली का बिल भी ज्यादा आता है, और गर्मी लगने की भी समस्या होती है। इसीलिए आज एटॉमबर्ग के 5 सीलिंग फैन के बारे में जानेंगे जो की बिजली की बचत भी करते हैं, देखने में बहुत सुंदर लगते हैं, जिससे घर की सुंदरता भी बढ़ जाएगी और अच्छी हवा भी देते हैं। आइये उनके नाम कीमत और खासियत जानते हैं।
देखिये 5 पंखे
- Atomberg Renesa 1200mm BLDC Motor with Remote- इस पंखे में रिमोट मिलता है। जिससे आप इसे रिमोट से नियंत्रित कर सकते हैं, बैठे-बैठे कहीं से भी चालू और बंद कर सकते हैं। इसमें तीन स्मार्ट फीचर दिए गए हैं, जिसमें बूस्ट मोड, टाइमर मोड और स्लीप मोड आता है। यानी कि आप अपने हिसाब से मोड सेट कर सकते हैं। इसमें आपको आठ कलर मिल जाएंगे। आप अपने घर के कलर के हिसाब से वह कलर सलेक्ट कर सकते हैं। इसका स्पीड नंबर 6 है और स्पीड 360 आरपीएम है। यह 235 सीएमएम के दर से हवा देता है। इसे अमेजॉन पर लोगों ने 5 में से 4.2 की रेटिंग दी है। यानी कि एक बेहतरीन पंखा है। जिसकी कीमत 3699 अमेजॉन पर है। इस लिंक www.amazon.in/Gorilla-Renesa-Energy-Ceiling-Control से आप वहां पर इस पंखे को देख सकते हैं।
- Atomberg Renesa Smart+ 1200mm BLDC Motor with Remote- यह भी एक बेहतरीन पंखा है। जिसे गूगल वॉइस अस्सिटेंट द्वारा कंट्रोल कर सकते हैं। इस पंखे को अगर आप फुल स्पीड में भी चलाते हैं तो 28 वाट की बिजली खपत करेगा। इसमें आपको चार कलर ऑप्शन मिल जाएंगे, जो अपने घर के हिसाब से पसंद कर सकते हैं। इसका स्पीड नंबर 6 है और स्पीड इसकी 360 आरपीएम है। इस तरह यह भी एक अच्छा ऑप्शन है। कीमत इसकी 5299 रु है। लिंक- www.amazon.in/Gorilla-Renesa-Ceiling-control- .
- Atomberg Studio+ 1200mm BLDC Motor Energy Saving Ceiling Fan- यह भी एक बेहतरीन पंखा है, जो की अच्छी हवा देता है। यह भी रिमोट से कंट्रोल हो सकता है। इसे बिल्कुल नई तकनीक से डिजाइन किया गया है। इसको अमेजॉन पर पांच में से चार रेटिंग मिली है। इस पंखे की 61गहराई x 24चौड़ाई x 21ऊंचाई सेंटीमीटर है। इसकी कीमत 5199 रु है। लिंक- www.amazon.in/Atomberg-Studio-
- Atomberg Renesa Smart 1200mm- इस पंखे की बात की जाए तो इसे अगर पांच की स्पीड में चलाया जाए तो 28 वाट की बिजली की खपत करेगा। यानी कि एक तरह से यह 65 परसेंट तक की बिजली बचा रहा है। यानी कि इस पंखे का इस्तेमाल करने से बिजली का बिल कम आएगा। इसमें ग्राहकों को 2 साल की वारंटी भी दी जा रही है। इसे 4.5 की रेटिंग अमेजॉन पर मिल रही है। इसकी कीमत 3,999 रु है। लिंक- https://www.amazon.in/dp
- Atomberg Ikarno 1200mm Energy Saving Ceiling Fan with Remote- अब आज के लास्ट पंखे की बात करें तो यह भी बिजली की खपत कम करता है। इसमें भी आपको तीन स्मार्ट फीचर मिल रहे हैं। इसमें कलर ऑप्शन सिर्फ दो ही है, और इसकी स्पीड 340 आरपीएम है। स्पीड नंबर इसका 6 है। यह एक शानदार सीलिंग फैन है। जिसे अमेजॉन पर पांच में से 4.1 रेटिंग मिली है जिसकी कीमत 3120 है। यह बाकियों से सस्ता है। लिंक- www.amazon.in/dp/