रात के 12 बजे के बाद दिल्ली की ये 8 जगहें रंगीली हो जाती हैं! विदेशों से भी आते हैं दीवाने इन जगहों का लुफ्त उठाने

रात के 12 बजे के बाद दिल्ली की ये 8 जगहें रंगीली हो जाती हैं! विदेशों से भी आते हैं दीवाने इन जगहों का लुफ्त उठाने दिल्ली एक ऐसी जगह है जहाँ कई मशहूर जगहें भी है जहाँ लोग जगह-जगह से घूमने भी आते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं दिल्ली में कुछ ऐसी जगहें हैं जहाँ रात 12 बजे के माहौल एक दम हसीन हो जाता है इन जगहों को बहुत ही फेमस माना जाता है जिस कारण लोग यहाँ आना बहुत ही ज्यादा पसंद करते हैं दिल्ली की इन फेमस जगहों पर आप भी एक रात तो जरूर बिताना चाहेंगे तो आइये जानते हैं कौनसी हैं वो जगहें।

रात के 12 बजे के बाद दिल्ली की ये 8 जगहें रंगीली हो जाती हैं! विदेशों से भी आते हैं दीवाने इन जगहों का लुफ्त उठाने

यह भी पढ़ें Brain Teaser : इस नंबर वाली puzzle ने ट्विटर यूज़र्स का भी घुमा दिया दिमाग, क्या आप दे सकते है IAS अधिकारी द्वारा शेयर की गयी इस तस्वीर का उत्तर?

क्लब BW और कनॉट प्लेस

दिल्ली में स्थित क्लब BW और कनॉट प्लेस बहुत ही मशहूर जगहें हैं जहाँ लोग काफी ज्यादा घूमने जाते हैं। ये एक अच्छे पार्टी करने वाली जगहों में से एक माना जाता है इसमें बॉलीवुड नाइट्स से लेकर ईडीएम नाइट्स, वीआईपी लाउंज और एलईडी लाइट्स से जगमगाता एक बड़ा डांस फ्लोर है। यहाँ आपको खाने पीने की भी बहुत शानदार सुविधा मिलेगी यदि आप म्यूजिक के शौक़ीन हैं तो आप BW क्लब जाना मत भूलियेगा।

रात के 12 बजे के बाद दिल्ली की ये 8 जगहें रंगीली हो जाती हैं! विदेशों से भी आते हैं दीवाने इन जगहों का लुफ्त उठाने

इंडिया गेट और मुरथल भी है फेमस

इंडिया गेट के आस पास भी आप बहुत सी जगहें घूम सकते हैं इसके आस पास आपको बहुत सी खाने पीने की जगहें मिल जाएँगी जहाँ आपको बहुत ही ज्यादा मजा आने वाला है इंडिया गेट के सामने लगे आइसक्रीम के ठेले से आइसक्रीम ले सकते हैं, यही नहीं यहां आप नाइट फोटोग्राफी भी कर सकते हैं। नाइटआउट के लिए मुरथल भी किसी शानदार जगह से कम नहीं है यहाँ भी आपको घूमने को बहुत ही अच्छी जगहें मिल जाएँगी यहाँ दिन हो या रात रौनक बनी ही रहती है यहाँ का पंजाबी खाना भी काफी फेमस है।

पंडारा रोड और जैन चावल वाला

पंडारा रोड और जैन चावल वाला भी दिल्ली की काफी फेमस जगहों में से एक माना जाता है यहाँ भी काफी अच्छा खाना मिलता है पंडारा रोड आधी रात के शौकीनों के लिए बढ़िया है। जैन चावल वाला भी स्वादिष्ट खाने के लिए काफी जाना जाता है जिस कारण लोग यहाँ खाने का लुफ्त उठाने आते हैं।

राजिंदर दा ढाबा हौज खास गांव और मूलचंद परांठे

दिल्ली में यहाँ आपको खाने की बहुत सी वैराइटी मिल जाएँगी यहां टेस्टी गलौटी कबाब, दाल मखनी और मलाई चाप सर्व की जाती है यह जगह स्ट्रीट फ़ूड के लिए काफी ख़ास मानी जाती है जिसका लुफ्त उठाने लोग दूर-दूर से आते हैं मूलचंद परांठे वाला भी यहाँ का बहुत ही फेमस फ़ूड बनाता है इसे यहाँ का सबसे अच्छा पराठे वाला माना जाता है इस ख़ास जगह पर वेराइटी ऑफ़ फ़ूड मिलते हैं।

यह भी पढ़ें Jugaad video: आप भी बनना चाहते है जुगाड़ू….. तो सुई में धागा डालने का ये कमाल का जुगाड़ सिर्फ 3 सेकंड में करेगा आपका काम आसान

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now