इस दीवाली इन 4 बिज़नेस से होगी लाखो रु की कमाई, जाने त्योहारी सीजन में धांसू कमाई के लिए Business Idea

इस दीवाली इन 4 बिज़नेस से होगी लाखो रु की कमाई, जाने त्योहारी सीजन में धांसू कमाई के लिए Business Idea . अगर आप दीवाली से बिज़नेस करके अमीर बनना चाहते है तो आज हम आपको कुछ शानदार बिज़नेस आईडिया बताने वाले है। आइये जानते है।
दीवाली से पहले बने अमीर
अगर आप लगातार काम ना करके, बल्कि साल के कुछ महीने ही मेहनत करके तगड़ी कमाई करना चाहते है तो आप ऐसा कर सकते है। बता दे कि दीवाली एक बड़ा त्यौहार है। जिससे इस्तेमाल में आने वाले कई चीजे लोग बाजार से खरीदते है। अगर आप उन चीजों का बिज़नेस करते है तो कुछ दिनों में लाखो रु कमा सकते है। इसके आलावा दिवाली से पहले नवरात्रि-दशहरा भी है। जिसमे भी आपका प्रोडक्ट धड़ल्ले से बिकेगा। आइये हम आपको बताते है, इस त्योहारी सीजन में कमाई कराने वाले बिज़नेस आईडिया।

दिवाली पर भारी डिमांड वाले प्रोडक्ट से होगी कमाई
- मिट्टी का दिया- मिट्टी के दिए की आजकल त्योहारों में भारी मांग रहती है। क्योकि यह पूजा करने, घर को सजाने के काम आते है। साथ ही यह पर्यावरण को नुकसान नहीं पहुंचते जिस वजह से इसकी तगड़ी मांग रहती है। बता दे कि यह दिए नवरात्रि और दिवाली दोनों में इस्तेमाल होते है। यानि कि मिट्टी के दिए का बिज़नेस भी अच्छा कमाई का जरिया है। साथ ही इसमें निवेश भी कम है।
- इलेक्ट्रॉनिक लाइट- दीवाली और नवरात्रि, दोनों त्योहारों में लाइट की इस्तेमाल बहुतायत रूप से होता है। फिर चाहे वो घरों में हो या फिर पंडालों में। लोग लाइट्स की कई वेराइटी खरीदते है। इस तरह इस बिज़नेस से भी आप तगड़ी कमाई कर सकते है। आइये दो और बिज़नेस के बारें में जानते है।

- लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति- दीवाली पर मूर्तियों की पूजा की जाती है। जिससे बाजार से लोग हर साइज की मूर्ति लेते है। तो अगर आप चाहे तो दिए के बिज़नेस के साथ मुर्तिया भी बना सकते है।
- मोमबत्ती का बिज़नेस- मोमबत्ती की डिमांड तो पूरे साल बनी रहती है। लेकिन दिवाली पर इसकी मांग तगड़ी रहती है। इसके आलावा आजकल कोई भी फंक्शन हो मोमबत्ती से सजावट की जाती है। यानि कि इस बिज़नेस से अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता है।