MP के 10 जिलों में अगले 24 घंटो में आंधी-तूफान के साथ होगी तेज बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया RED ALERT आइये आपको बताते हैं किन जिलों की स्थति होने वाली है ज्यादा खराब।
प्रदेश में बदल रहा है मौसम का मिजाज
हाल ही में मौसम विभाग ने बताया है कि प्रदेश में मौसम तेजी से बदल रहा है। जिस कारण मौसम का मिजाज बड़ा ही अतरंगा हो रहा है। कभी बारिश तो कभी तेज धूप का सामना लोगों को करना पड़ रहा है। जिस कारण लोग कई बीमारियों की शिकार भी हो रहे हैं। कई बार तेज बारिश भी हो रही है तो कहीं आंधी तूफान की संभावना भी बनी हुई है। मौसम विभाग में अलर्ट जारी करते हुए कई जिलों को चेतावनी भी दी है कि कई जिलों में अगले 24 घंटे में मौसम बहुत ही खतरनाक रुख ले सकता है। साथ ही लोगों को इससे बहुत ज्यादा परेशानी का सामना भी करना पड़ सकता है। कई जिलों में गरज-चमक के साथ तेज आंधी-तूफान और बारिश की संभावना बनी हुई है। जिस कारण मौसम विभाग ने लोगों को पहले से ही अलर्ट कर दिया है।
इन 10 जिलों को रहना होगा ज्यादा सावधान
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में भयंकर बारिश और तूफान का अनुमान लगाया है। साथ ही भोपाल इंदौर समेत 10 जिलों को सावधान रहने के लिए अलर्ट जारी कर दिया है। मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विभोक्ष का असर काफी तेज दिखाई दे रहा है जिससे 21 से 23 अप्रैल तक बारिश की संभावना तेज बनी हुई है। कई हिस्सों में भयंकर बारिश के साथ आंधी तूफान भी मच सकता है। मौसम विभाग ने जबलपुर, नरसिंहपुर, भोपाल, इंदौर, हरदा, बैतूल, खजुराहो, उज्जैन आदि जिलों में काफी ज्यादा बारिश की संभावना बताई है। जिस कारण मौसम विभाग ने इन जिलों को काफी सावधानी बरतने को कहा है। बालाघाट, डिंडोरी, अनूपपुर जिलों में भी तेज बारिश हो सकती है। साथ ही सिवनी, मंडला ,नर्मदापुरम, बैतूल में बूंदाबांदी की संभावना बनी हुई है।
कई दिनों तक ऐसा ही रह सकता है मौसम
मौसम विभाग ने बताया है कि अगले कई दिनों तक मौसम ऐसा ही बना रह सकता है क्योंकि बंगाल की खाड़ी में नमी लगातार बनी हुई है साथ ही पश्चिमी विभोक्ष का असर भी कई जिलों में देखा जा रहा है। पश्चिमी विभोक्ष का असर कम होते ही बादल साफ होने लगेंगे और मौसम ठंडा होने लग जाएगा। जिस कारण लोगों को गर्मी से राहत भी मिलेगी लेकिन अभी कुछ दिनों तक मौसम में किसी भी तरह के बदलाव की संभावना नहीं दिखाई दे रही है। लगातार कई जिलों में बादल छाए रहेंगे और बारिश की संभावना भी बनी रहेगी।
यह भी पढ़ें इस नस्ल की गाय भरेगी आपके घर की तिजोरियां, एक दिन में देती है 20 लीटर दूध, सरकार भी देती है सब्सिडी