MP में होगी खतरे वाली बारिश कई जिलों पर मंडराएगा भारी बारिश का संकट, जानिए क्या है आपके जिलों का हाल कुछ दिनों से कई जिलों में उमस और बारिश दोनों का दौर जारी है जिस कारण कई जिले बाढ़ की चपेट में आ चुके हैं तो कई जिलों का हाल उमस से बेहाल है। लेकिन हाल ही में मौसम विभाग ने एक अलर्ट जारी करते हुए कहा है की MP के कई जिलों में तेज बारिश की सम्भावना है जिस कारण कई जिलों में लोगों को सावधानी बरतने को कहा गया है।
यह भी पढ़ें MP के कई जिलों में मौसम विभाग ने जारी किया आंधी-बारिश अलर्ट, भारी बारिश के साथ मौसम लेगा खतरनाक करवट
जानिए किन जिलों में हो सकती है भारी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार आज भोपाल, छिंदवाड़ा, बैतूल, बुरहानुपर, रतलाम, देवास, उज्जैन, रायसेन, इंदौर, नरसिंहपुर, नर्मदापुरम, इंदौर और उज्जैन में भी कई जगह भारी बारिश की सम्भावना है। जिसके चलते जिन जिलों में पहले से ही बाढ़ के हालात बने हुए हैं उन्हें सावधान रहने की सलाह दी गयी है। कई जिलों में उमस बनी हुई है जिस कारण वहां दबाव बन रहा है जिससे बारिश होने की सम्भावना ज्यादा है।
जानिए क्यों बदल रहा है मौसम का हाल
MP के कई जिलों में मौसम का हाल तेजी से बदल रहा है जिसके कारण लोगों के हाल बेहाल बने हुए हैं। कई जिलों में लोगों को राहत की बारिश की आवश्यकता है तो कुछ जिलों को बारिश से ही राहत की आवश्यकता है। नर्मदापुरम, इंदौर और उज्जैन में पहले से ही हाल इतने खराब बने हुए हैं की और ज्यादा बारिश होने से वहां पानी खतरे के निशाँ से ऊपर पहुँच सकता है बंगाल की खाड़ी में कम दबाव वाला क्षेत्र बनने से भी मौसम की गतिविधियों में तेजी से बदलाव देखने को मिल रहा है।