ये है जादुई कूलर, इसमें पानी भरने की नहीं है जरूरत, बिना पानी के गर्मी करता है दूर, जानें इसका नाम और खासियत। ताकि कूलर में पानी भरने की झंझट से मिले छुटकारा।
बिना पानी के ठंडी हवा देने वाला कूलर
गर्मी से बचने के लिए लोग कूलर का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन कूलर में हमें रोजाना पानी भरना पड़ता है। जिससे हमें ठंडी हवा मिलती है। यानी कि एक तरह से यह गर्मियों में काम बढ़ जाता है। लेकिन इस झंझट से छुटकारा दिलाने के लिए बाजार में कई तरह के कूलर आते हैं। जो बिना पानी के भी ठंडी हवा देते हैं। यह एयर कूलर हल्के भी होते हैं। जिससे घर में कहीं भी इधर-उधर लेकर जा सकते हैं। यह एक एयर कूलर होते हैं इनमें भी आपको कई ऑप्शन मिलते हैं।
साथ ही यह एयर कूलर सस्ते भी आते हैं। इनमें साफ सफाई की भी ज्यादा जरूरत नहीं होती। यानी कि एक तरह से यह कई तरह से बेस्ट होते हैं। इसलिए बता दे की बाजार में आपको कई एयर कूलर मिल जाएंगे। लेकिन आज हम एक एयर कूलर के बारे में जानेंगे।
Ekvira हाई स्पीड कूलर फैन
Ekvira High Speed Cooler Fan अमेजॉन पर 40% के डिस्काउंट मिल रहा है। यह एयर कूलर आई-प्योर टेक्नोलॉजी के साथ आ रहा है। इसमें बिजली खपत भी कम होती है। यानी यह कूलर बिजली भी बचाएगा या 3D कूलिंग का मजा देने वाला कूलर है। इसकी खासियत है कि सामान्य पंखों की तुलना में 25% ज्यादा तेज हवा देता है। जिससे दूर तक हवा जाती है, और बड़ा कमरा भी ठंडा रहता है। इस प्रोडक्ट का माप 14 गहराई x16 चौड़ाई x37 ऊंचाई सेंटीमीटर है। चलिए जानते हैं इसकी कीमत क्या है।
यह भी पढ़े- चिलचिलाती गर्मी में आएगी कुंभकरण की नींद, पानी की बौछार देने वाला पंखा, AC की कर रहा छुट्टी
Ekvira हाई स्पीड कूलर फैन की कीमत
यह एयर कूलर 60 वाट की क्षमता के साथ आ रहा है। जिसकी वोल्टेज 230 वोल्ट है। इसके ब्लड की लंबाई 1.2 फिट की है और इसमें टॉगल स्विच के प्रकार मिल रहे हैं। इसका वजन करीब 2 किग्रा है। यह एक पोर्टेबल एयर कूलर है। इसमें USB मोबाइल चार्जर की सुविधा भी मिल रही है। लेकिन इसमें एक दिक्कत आती है कि यह आवाज करता है। यानी कि इसमें एक ही शिकायत नजर आ रही है। इसे अमेजॉन पर देख सकते हैं, यहाँ इसकी लिंक https://www.amazon.in दी जा रही है। इसकी कीमत की बात की जाए तो डिस्काउंट के बाद 2,099 रु है।