घर-घर में होती है इस मसाले की डिमांड बिकता है 1 हजार रुपए में, खेती कर बन जायेंगे करोड़पति, जानिए कौनसा मसाला आपको बताने जा रहे है एक ऐसे मसाले के बारे में जो हर घर में उपयोग किया जाता है जिससे खाने में स्वाद बढ़ जाता है. इस मसाले के बिना खाना अधूरा रहता है. तो हम आपको बता दे की इस मसाले का नाम दलचीनी जिसकी खेती कर आप करोड़पति बन जायेंगे। तो आइये जानते है दालचीनी की खेती कैसे करते है।
कैसे करते है दालचीनी की खेती
जैसा की हम आपको बता दे दालचीनी के फसल को मध्यम जलवायु खुले मैदान में अलग से भी उगाया जा सकता है। दालचीनी पौधे के लिए रेतीली तथा बलुई दोमट मिट्टी की जरुरत है। दालचीनी की खेती के लिए पौध रोपण से पहले खेत की अच्छी तरह जुताई करना चाहिए और उसके बाद गड्ढो की खुदाई करना है। हम आपको बता दे की दालचीनी की बुवाई जून और जुलाई में की जाती है बुवाई के बाद आपको ध्यान रखना होगा की बाद बारिश का पानी बंधा में जमा न हो।
कितना होगा मुनाफा
हम आपको बता दे की दालचीनी की खेती से आपको बेहद मुनाफा होने वाला है और दालचीनी के बीना हर दाल, हर सब्जी अधूरी है। दालचीनी हर घर में पाई जाती है और इसकी डिमांड भी भरी मात्रा में होती है और आप इसकी खेती कर करोड़पति बन जायेंगे।